रोहित शर्मा के नाम पर रखा गया इस स्टेडियम के स्टैंड का नाम, IPL 2025 के बीच… – भारत संपर्क

रोहित शर्मा को बड़ा सम्मान (फोटो-पीटीआई)
वानखेड़े स्टेडियम के स्टैंड्स के नाम रोहित शर्मा, अजित वाडेकर और शरद पवार के नाम पर रखे गए हैं. मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन की बैठक में ये फैसला लिया गया.मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) ने मंगलवार को वानखेडे स्टेडियम के तीन स्टैंड्स का नया नाम रखा. मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने मौजूदा टेस्ट और वनडे कप्तान रोहित शर्मा, पूर्व कप्तान अजित वाडेकर और पूर्व BCCI अध्यक्ष शरद पवार के नाम पर स्टैंड्स का नाम रखा है.
किन स्टैंड्स का नाम बदला गया?
दिवेचा पैवेलियन का लेवल-3 अब “रोहित शर्मा स्टैंड” कहलाएगा. ग्रैंड स्टैंड का लेवल-3 “शरद पवार स्टैंड” के नाम से जाना जाएगा. ग्रैंड स्टैंड का लेवल-4 “अजित वाडेकर स्टैंड” के तौर पर जाना जाएगा. बता दें इन तीनों दिग्गजों ने मुंबई क्रिकेट को आगे बढ़ाने में बड़ा योगदान दिया है. रोहित शर्मा जो कि भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा कप्तान और मुंबई इंडियंस को पांच बार आईपीएल जिताने वाले कैप्टन रहे हैं. रोहित ने वानखेडे से अपने करियर की शुरुआत की थी.
अजित वाडेकर 1971 में भारत को पहली बार वेस्टइंडीज और इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जिताने वाले कप्तान रहे हैं और उन्होंने 37 टेस्ट मैच खेले. शरद पवार पूर्व BCCI अध्यक्ष और ICC चेयरमैन रह चुके हैं. उनके नेतृत्व में भारतीय क्रिकेट ने नई ऊंचाइयों को छुआ. MCA अध्यक्ष अजिंक्य नाइक ने इस फैसले के बाद कहा, “ये फैसले मुंबई क्रिकेट के स्तंभों के प्रति हमारे सम्मान को दर्शाते हैं और हमारी इस प्रतिबद्धता को भी कि हम भविष्य में और मजबूती से आगे बढ़ेंगे.”
वानखेडे का ऐतिहासिक महत्व
वानखेडे स्टेडियम भारतीय क्रिकेट के सबसे प्रतिष्ठित मैदानों में से एक है, जहां 2011 विश्व कप फाइनल जैसे ऐतिहासिक मुकाबले खेले गए हैं. अब यहां के स्टैंड्स का नामकरण क्रिकेट जगत के इन महान हस्तियों के योगदान को हमेशा याद रखने की एक कोशिश है.