अवैध रूप से शराब बेचते 9 गिरफ्तार- भारत संपर्क

0



अवैध रूप से शराब बेचते 9 गिरफ्तार

कोरबा। पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों में कच्ची शराब बनाने और बेचने पर कार्रवाई की है। सात मामलों में 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 101 लीटर कच्ची शराब जब्त किया है। इसमें कुछ देशी मदिरा भी शामिल है। पुलिस की ओर से बताया गया है कि अवैध शराब बनाने और बेचने को लेकर कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में पुलिस ने दीपका थाना क्षेत्र में बृहस्पति सिंह कंवर और अजय कंवर को 30 लीटर शराब के साथ पकड़ा है। दोनों ग्राम उड़ता पाली के रहने वाले हैं। दूसरी कार्रवाई हरदीबाजार थाना क्षेत्र में की गई। कुमारी बाई मरावी 7 लीटर शराब के साथ पकड़ी गई। वह ग्राम बोइदा की रहने वाली है। पुलिस ने पहाडग़ांव उरगा क्षेत्र में रहने वाले इतवारी सिंह के पास से 20 लीटर कच्ची शराब बरामद किया है। कटघोरा छुरीकला में रहने वाले देवांश उर्फ दिव्यांश से भी 20 लीटर शराब मिला है। कटघोरा और दर्री थाना क्षेत्र में भी कच्ची शराब बरामद की गई है। करतला के बेलभांठा में रहने वाली नागेश्वरी उरांव भी पकड़ी गई है।

Loading






Previous articleखरमास का समापन होते ही शादियों की छाई रौनक, बैंड, बाजा सहित शादीघर हुए एडवांस बुक

Arvind Rathore


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

संजीव गोएनका का टीम के साथ कैसा है रिश्ता? निकोलस पूरन ने किया चौंकाने वाला… – भारत संपर्क| डॉ. संजय अनंत होंगे अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी में मुख्य वक्ता- भारत संपर्क| UPSC Recruitment 2025: यूपीएससी ने निकाली कई पदों पर भर्ती, 15 मई तक करें…| सड़क दुर्घटनाओं के कारणों की जांच हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक…- भारत संपर्क| 800 करोड़ी ‘छावा’ में संभाजी, अब इस ओलंपियन का किरदार निभाएंगे Vicky Kaushal? पर… – भारत संपर्क