पत्नी की हत्या कर पुत्र को लेकर फरार आरोपी गिरफ्तार, लोरमी…- भारत संपर्क

पत्नी की हत्या कर पुत्र को लेकर फरार आरोपी गिरफ्तार, लोरमी में पकड़ाया, बच्चा सकुशल बरामद
कोरबा। पत्नी की हत्या कर मासूम पुत्र को अपने साथ लेकर फरार हुए आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को लोरमी से पकड़ा गया है। उसके पास से बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया गया है। सिटी कोतवाली क्षेत्र के रामासागरपारा के रत्ना राजपूत ने पुलिस को बताया कि उसकी लडकी दुर्गा राजपूत उम्र 22 साल जो उसके मकान में रहती थी। उसके दो बच्चे थे व पति राजकुमार यादव भी साथ में रहते थे। करीबन 12से 1बजे के बीच में पति पत्नि व दोनो बच्चे घर पर अकेले थे। जो उसी समय पति पत्नि के बीच विवाद झगडा हुआ था। जो कुछ समय दण्ड राज कुमार यादव अपने एक बच्चा 02 साल का रियांशु को अपने साथ घर पर ताला लगाकर कही चला गया। छोटे बच्चे की रोने की अवाज आने पर पडोसी लडका संतोष द्वारा ताला को तोडकर अन्य लोगो के साथ घर अंदर जाकर देखा तो लडकी दुर्गा राजपूत बेड पर चित मृत पडी थी तथा छोटा बच्चा शव के बगल में बैठा रो रहा था। शंका जाहिर कि राजकुमार यादव उसकी बेटी की हत्या कर दो वर्ष के बेटे रियांशु को अपने साथ लेकर चला गया है। मृतिका के शॉर्ट पीएम रिपोर्ट प्राप्त किया गया। जिस पर डाक्टर द्वारा गला दबाकर हत्या करना लेख करने पर थाना में अपराध कायम किया जाकर विवेचना में लिया गया। पुलिस टीम को आरोपी के सकुनत अचानकमार एवं लोरमी तरफ रवाना किया गया था। टीम के द्वारा आरोपी के गृह ग्राम सारसडोल अचानकमार में दबिश दी गई। आरोपी को घेराबंदी कर आरोपी राजकुमार यादव एवं उसके दो साल के बच्चे रियांश के साथ सुरक्षित पकडा गया। जिसे हिरासत में लेकर थाना कोतवाली कोरबा लाया गया। आरोपी राजकुमार से पुछताछ करने पर बताया की पत्नि दुर्गा के द्वारा आये दिन मेरे चरित्र पर दुसरे औरत के साथ में शंका करके झगडा विवाद करते रहती थी। घटना दिनांक को पत्नि एवं दोनो बच्चों के साथ घर पर था। कुछ समय बाद पत्नि पुनः मुझसे शंका करते हुए झगडा विवाद मारपीट करने लगी थी। गुस्से में आकर अपनी पत्नि दुर्गा का गला दबाकर हत्या कर छोटे बच्चे को वहीं छोड तथा बड़े लडका रियांश को अपने साथ लेकर घर पर ताला लगाकर आपने गृह ग्राम चला गया था। जहा अपने बच्चे रियांश को अपने छोटे भाई सुग्रीव के पास ग्राम नकचुरी में छोडकर कही चला जाउंगा सोचकर लोरमी में आकर घुम रहा था। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।