Viral: बाली से कम नहीं ये जादूगर! देखिए कैसे छीन ली बॉडीबिल्डर की ताकत

0
Viral: बाली से कम नहीं ये जादूगर! देखिए कैसे छीन ली बॉडीबिल्डर की ताकत
Viral: बाली से कम नहीं ये जादूगर! देखिए कैसे छीन ली बॉडीबिल्डर की ताकत

छीन ली बॉडीबिल्डर की ताकतImage Credit source: Instagram/@xaviermortimer

फ्रांस के मशहूर जादूगर जेवियर मॉर्टिमर (Xavier Mortimer) के एक वीडियो ने इन दिनों इंटरनेट पर खूब तहलका मचाया हुआ है. इस वीडियो में 44 वर्षीय मैजिशियन जेवियर एक जिम में नजर आते हैं, जहां वह एक बॉडीबिल्डर के पास जाकर उसे चैलेंज करते हैं कि वह उन्हें उठाकर दिखाए. इसके बाद जो कुछ भी होता है, उसने सोशल मीडिया की पब्लिक को हैरान कर दिया है.

जादूगर जेवियर का चैलेंज सुनकर बॉडीबिल्डर भी मन ही मन सोचने लगता है कि इसमें कौन सी बड़ी बात है. इसके बाद वह बड़े आराम से मैजिशियन को दोनों हाथों से पकड़कर हवा में उठा लेता है. हालांकि, इसके बाद शुरू होता है असली मैजिक, जो वाकई में देखने लायक है.

वीडियो में आगे आप देखेंगे कि जेवियर बॉडीबिल्डर को बताते हैं कि वह उसकी पूरी ताकत को छीनने वाले हैं. इसके बाद बड़े ही नाटकीय ढंग से शख्स के शरीर से उसकी स्ट्रेंथ को निकालकर पास में एक बेंच पर रखे गिलास को दूर से इशारों में मैजिक से गिरा देते हैं. फिर बॉडीबिल्डर से कहते हैं, अब तुम्हारे भीतर कोई ताकत नहीं है. ये भी देखें:Viral: मंदिर में चुपके से खींची लड़की की अश्लील फोटो, वीडियो में देखिए बूढ़े अंकल की करतूत

इसके बाद जेवियर शख्स से उन्हें दोबारा उठाने को कहते हैं. आप यकीन नहीं करेंगे बॉडीबिल्डर उन्हें एक इंच तक नहीं हिला पाता है. अब तो बंदा भी सोच में पड़ जाता है कि आखिर उसे हो क्या गया है, वह जेवियर को क्यों नहीं उठा पाया. हालांकि, बाद में जेवियर उसे उसकी स्ट्रेंथ लौटा देते हैं. ये भी देखें: Viral: बॉस से दुखी होकर टॉयलेट पेपर पर लिखा ऐसा इस्तीफा, लोगों का भर आया दिल

यहां देखें वीडियो

बता दें कि जेवियर अपने हैरतअंगेज मैजिक ट्रिक्स के लिए मशहूर हैं. उन्होंने 15 की उम्र से ही जादू सीखना शुरू कर दिया था, और 2005 से सोलो शो कर रहे हैं. xaviermortimer इंस्टाग्राम हैंडल से उन्होंने यह वीडियो शेयर कर लिखा, बॉडीबिल्डर ने अपनी स्ट्रेंथ खो दी. एक यूजर ने कमेंट किया, आपने ये कैसे कर लिया. दूसरे यूजर ने कहा, आपके मैजिक ट्रिक्स कमाल के हैं. एक अन्य यूजर ने लिखा, बिल्कुल बाली की तरह उसकी शक्ति छीन ली.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

महमंद में आयोजित भोजली उत्सव में शामिल हुए चंद्रप्रकाश…- भारत संपर्क| छात्रा इशिका ने शिक्षा के क्षेत्र में हासिल की बड़ी उपलब्धि,…- भारत संपर्क| रतनपुर के सिद्ध शक्तिपीठ महामाया मंदिर में निर्विरोध चुनाव,…- भारत संपर्क| CBSE foreign languages : जर्मन, मंदारिन, जापानी, फ्रेंच जैसी विदेशी भाषाएं…| Sitaare Zameen Par Budget: ‘सितारे जमीन पर’ 122 करोड़ में बनी, 276 करोड़ थिएटर… – भारत संपर्क