रासेयो ने गोढ़ी में मनाया अंबेडकर जयंती समारोह- भारत संपर्क

0

रासेयो ने गोढ़ी में मनाया अंबेडकर जयंती समारोह

कोरबा। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के निर्देश पर अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर से संबद्ध जिले की शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोढ़ी तथा भैसमा की रासेयो इकाइयों द्वारा बाजार पारा चौक गोढ़ी में अंबेडकर जयंती समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में रामपुर विधायक फूल सिंह राठिया, राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला संगठक वाय के तिवारी उपस्थित थे। जिन्होंने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के विचारों को आत्मसात करते हुए समाज में न्याय, समता और कर्मठता के विचार के विस्तार की बात कही। अतिथियों ने डॉ अंबेडकर की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण, दीप प्रज्ज्वलन कर श्रद्धांजलि प्रगट की।उपस्थित समुदाय तथा स्वयंसेवकों को रासेयो के पूर्व स्वयंसेवक तथा व्याख्याता डॉ. सुरेंद्र खूंटे ने भी संबोधित किया। रासेयो स्वयंसेवकों ने आकर्षक रंगोली बनाकर बाबा साहब के प्रति अपनी भावनाओं को प्रगट किया तथा उत्साह से भरे नृत्य का प्रदर्शन किया। छात्राओं को कर्मचारी संघ के जिला सचिव डॉ सुरेन्द्र खूंटे द्वारा नगद पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के आयोजन में रासेयो कार्यक्रम अधिकारी गोढ़ी जितेंद्र कुमार साहू, कार्यक्रम अधिकारी भैसमा शिवकुमार साहू, आर्मी भीम सेवा के अध्यक्ष सुशील सांडे, एस एम डी सी अध्यक्ष मनोज कर्ष, अंबेडकर जयंती आयोजन समारोह के पदाधिकारी आशीष गांगुली, विनोद महिलांगे, उदय सारथी, मनोज चौहान, प्रधान पाठक आर पी सिदार व श्रीमती बिंदेश्वरी खूंटे रासेयो स्वयंसेवक स्नेहा, श्वेता, रीमा महिलांगे, करीना, तुलसी, भारती, दीपा, माया, चंदन, श्रवण कुमार, पीयूष के अलावा बड़ी संख्या में ग्राम वासियों ने आयोजन में सहभागिता की ।कार्यक्रम का संचालन रासेयो कार्यक्रम अधिकारी जितेंद्र साहू तथा आभार ज्ञापन व्याख्याता सुरेन्द्र खूंटे के द्वारा किया गया।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Sunny Leone ने ‘सैयारा’ के डायरेक्टर से की थी ऐसी डिमांड, फिर डेब्यू के लिए 7… – भारत संपर्क| Viral Video: गोलगप्पे के साथ ये क्या कर दिया? 220 रुपये की 6 ‘अतरंगी पानीपुरी’ देख…| रतनपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, झपटमारी के आरोपी गिरफ्तार –…- भारत संपर्क| *कुनकुरी के कांग्रेसी नगर पंचायत अध्यक्ष विनयशील के खिलाफ अग्रवाल समाज का…- भारत संपर्क| लगभग ₹52,000 करोड़ की प्रतिबद्धताओं के साथ बस्तर औद्योगिक और…- भारत संपर्क