जिस स्कूल में पढ़े हैं सलमान खान, कभी वहां पढ़ते थे सिर्फ राजघराने के बच्चे, फीस…


इस स्कूल में पढ़े हैं सलमान खानImage Credit source: Instagram/Scindia School Official Website
भारत में एक से बढ़कर एक ऐसे स्कूल हैं, जिनकी गिनती सबसे महंगे स्कूलों में होती है. इस लिस्ट में द दून स्कूल से लेकर धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल तक का नाम शामिल है. इन दोनों स्कूलों की सालाना फीस ही 10 लाख से ऊपर है. ये स्कूल इसलिए भी ज्यादा फेमस हैं, क्योंकि द दून स्कूल से जहां राजीव गांधी और राहुल गांधी जैसे बड़े-बड़े नेता पढ़कर निकले हैं तो वहीं धीरूभाई अंबानी स्कूल में एक्टर-एक्ट्रेस के बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं. वैसे अगर देश के टॉप-10 महंगे स्कूलों की बात करें तो इस लिस्ट में सिंधिया स्कूल का नाम भी आता है, जो ग्वालियर में स्थित है.
सिंधिया स्कूल भी इसलिए ज्यादा फेमस है, क्योंकि यहां ज्यादातर अमीर लोगों के बच्चे पढ़ते हैं. इस स्कूल में लड़कियां नहीं पढ़ती हैं बल्कि यह एक बॉयज स्कूल है यानी इसमें सिर्फ लड़के ही पढ़ते हैं. पहले इस स्कूल का नाम ‘द सरदार्स स्कूल’ था, जिसकी स्थापना साल 1897 में महाराजा माधवराव सिंधिया प्रथम ने की थी. शुरुआती दिनों में यहां सिर्फ राजघराने और रईसों के बच्चे ही पढ़ते थे, जिसमें मराठाओं का नाम भी शामिल हैं.
यहीं से पढ़े हैं सलमान खान
आपको शायद ही पता हो कि एक्टर सलमान खान भी इसी स्कूल से पढ़े हैं. उन्होंने अपने भाई अरबाज खान के साथ कुछ समय तक यहां से पढ़ाई की थी. सलमान और अरबाज के अलावा इस स्कूल से निर्देशक सूरज बड़जात्या और सुनील मित्तल जैसी हस्तियां भी पढ़ी हैं. यह स्कूल 110 एकड़ में फैला हुआ है और यह शहर की भीड़-भाड़ से दूर प्रकृति के बीच स्थित है. यह भारत के सबसे पुराने बोर्डिंग स्कूलों में से एक है.
ये भी पढ़ें
सिंधिया स्कूल की फीस कितनी है?
अगर फीस की बात करें तो सिंधिया स्कूल की सालाना फीस करीब 13.25 लाख से 15.30 लाख के बीच है, जिसमें रजिस्ट्रेशन फीस और अन्य फीस शामिल हैं. दरअसल, विदेशी छात्रों के लिए यहां की सालाना फीस 15.30 लाख के करीब है.
सिंधिया स्कूल के मालिक कौन हैं?
साल 1956 में गठित सिंधिया एजुकेशन सोसाइटी इस स्कूल की संरक्षक है. यहां बोर्ड ऑफ गवर्नर्स का चुनाव सोसायटी के सदस्यों में से किया जाता है और दो बोर्ड सदस्यों को मध्य प्रदेश शिक्षा विभाग द्वारा मनोनीत किया जाता है। इसके बोर्ड ऑफ गवर्नर्स में हमेशा एक अभिभावक प्रतिनिधि भी होता है. फिलहाल ज्योतिरादित्य सिंधिया इस स्कूल के अध्यक्ष हैं.