ग्रामीणों ने पंडित सहित 5 लोगों को सौंपा पुलिस को — भारत संपर्क

0
ग्रामीणों ने पंडित सहित 5 लोगों को सौंपा पुलिस को — भारत संपर्क

बिलासपुर। कोनी थाना क्षेत्र के निरतू गांव में मंगलवार देर शाम उस वक्त हड़कंप मच गया जब ग्रामीणों ने नरबलि की आशंका में एक पंडित सहित पांच लोगों को पकड़ लिया। ये सभी लोग बनारस से आए थे और गांव के बाहर नदी किनारे एक पीपल के पेड़ की पूजा कर रहे थे।

ग्रामीणों को तब शक हुआ जब उन्होंने देखा कि पूजा के बाद ये लोग पेड़ पर कील ठोक रहे थे। इस संदिग्ध गतिविधि की खबर पूरे गांव में फैल गई और ग्रामीणों ने चार लोगों को घेरकर पकड़ लिया। इसके बाद कोनी पुलिस को सूचना दी गई।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पूजा कर रहे लोगों को थाने ले आई। पूछताछ में खुलासा हुआ कि ये लोग छतौना गांव के एक बीमार बच्चे के इलाज के लिए विशेष पूजा करने आए थे। उन्हें यह पूजा करने की सलाह दी गई थी, जिसके तहत पीपल के पेड़ की पूजा की जा रही थी।

थाने के बाहर ग्रामीणों ने विरोध जताते हुए हंगामा किया, लेकिन जब पुलिस ने प्रमुख ग्रामीणों की उपस्थिति में पूजा कर रहे लोगों से बातचीत करवाई, तो सच्चाई सामने आई। इसके बाद ग्रामीण शांत हो गए और वहां से लौट गए।

पुलिस का कहना है कि स्थिति अब पूरी तरह से नियंत्रण में है और जांच की जा रही है कि पूजा की सलाह किसने दी थी।


Post Views: 2

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Aamrapali Dubey Bhojpuri Movie: मांग में सिंदूर, गले में मंगलसूत्र, साड़ी पहने… – भारत संपर्क| ब्रेकिंग……CG: मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की…- भारत संपर्क| गले से छाती तक फैल गया था थायरॉयड, सिर्फ 30 परसेंट हार्ट कर रहा था पंप, डॉक… – भारत संपर्क| अवैध शराब का कारोबार करने वाले दो आरोपी पकड़े गए — भारत संपर्क| *बड़ी सौगात:– ग्रामीणों की वर्षों मांग हुई पूरी, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय…- भारत संपर्क