जिस मैदान पर 103 सालों से लग रहा मेला, लॉस एंजेलिस ओलंपिक 2028 में वहां खेल… – भारत संपर्क

0
जिस मैदान पर 103 सालों से लग रहा मेला, लॉस एंजेलिस ओलंपिक 2028 में वहां खेल… – भारत संपर्क

ओलंपिक 2028 में क्रिकेट के वेन्यू की घोषणा. (Photo: PTI)
ओलंपिक में करीब 128 सालों के बाद क्रिकेट की वापसी होने जा रही है. लॉस एंजेलिस ओलंपिक 2028 के लिए इस खेल को आधिकारिक तौर पर शामिल कर लिया गया है. अब इसके वेन्यू की को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है. आईसीसी ने 16 अप्रैल को खुलासा किया कि क्रिकेट के मुकाबले कैलिफोर्निया के पोमोना शहर में फैले 500 एकड़ के एक मैदान पर आयोजित किए जाएंगे. यहां एक अस्थायी वेन्यू तैयार किया जाएगा. ये फिल्मों के लिए विश्व विख्यात हॉलीवुड से महज 57 किलोमीटर दूर है.
वेन्यू पर 103 साल से लग रहा मेला
पोमोना के जिस मैदान पर क्रिकेट खेला जाएगा, उसे फेयरप्लेक्स के नाम से भी जाना जाता है. वहां क्रिकेट या किसी दूसरे खेल का कॉम्पलेक्स पहले से मौजूद नहीं है. आमतौर पर इसका इस्तेमाल मेले के आयोजन किए लिए किया जाता रहा है. 500 एकड़ के एरिया में फैले इस मैदान पर 103 साल (1922) से लॉस एंजेलिस काउंटी मेले की मेजबानी होती रही है. लेकिन अब यहां क्रिकेट के लिए एक अस्थायी वेन्यू तैयार किया जाएगा. इससे पहले अमेरिका को जब टी20 वर्ल्ड कप 2024 की मेजबानी मिली थी, उस वक्त भी एक पार्क एरिया में अस्थायी स्टेडियम तैयार किया गया था.
ओलंपिक के पोस्टर पर सिर्फ विराट कोहली
ओलंपिक का आयोजन करने वाली कमेटी ने क्रिकेट के वेन्यू की जानकारी देते हुए एक पोस्टर भी शेयर किया है. इसमें सिर्फ विराट कोहली नजर आ रहे हैं. इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि कोहली इस खेल में कितना बड़ा नाम हैं. ओलंपिक कमेटी ने पहले भी कहा था कि कोहली की फैन फॉलोइंग की वजह से उन्होंने क्रिकेट को शामिल करने के बारे में सोचना शुरू किया था.

Cricket 🤝 West Coast.
Cricket will make its triumphant Olympic return in 2028 from the Fairgrounds in Pomona, CA. 128 years in the making, we can’t wait to see the cricketers out on the oval in SoCal.@ICC | #LA28 pic.twitter.com/gyKoMQeCD7
— LA28 (@LA28) April 15, 2025

2028 में खेलेंगी 6 टीमें
हाल ही में IOC (इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी) ने लॉस एंजेलिस ओलंपिक 2028 में पुरुष और महिला वर्ग की 6-6 टीमों को शामिल करने की मंजूरी दी थी, जिन्हें मेडल के लिए T20 फॉर्मेट में प्रतिस्पर्धा करनी होगी. इसके अलावा, दोनों वर्गों में 90-90 एथलीट्स के कोटा की भी मंजूरी मिली थी. यानि हर टीम ओलंपिक के लिए 15 सदस्यीय स्क्वॉड की घोषणा कर सकती है.
हालांकि, इसके लिए अभी क्वालिफिकेशन क्राइटेरिया तय नहीं किया गया है. रिपोर्ट्स के अनुसार, मेजबान होने की वजह से अमेरिका की टीम को सीधे एंट्री मिल सकती है. इसके बाद, बची हुई 5 जगहों के लिए ICC की रैंकिंग के आधार पर टीमों का चयन हो सकता है. इसका मतलब है कि ICC की टॉप-5 टीमें ओलंपिक में शामिल हो सकती हैं. इसके लिए एक कट-ऑफ डेट भी तय की जा सकती है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चाकू की नोक पर लूटपाट के 24 घंटे के भीतर तीन आरोपी गिरफ्तार- भारत संपर्क| सीजीएमएससी प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ करने में निभा रही अहम भूमिका: मुख्यमंत्री… – भारत संपर्क न्यूज़ …| IPL 2025 के बीच राहुल द्रविड़ और संजू सैमसन में हुई लड़ाई? हेड कोच ने तोड़ी… – भारत संपर्क| अब सीक्वल के सहारे इमरान हाशमी! ‘आवारापन 2’ के बाद लाएंगे 13 साल पुरानी इस फिल्म… – भारत संपर्क| स्टेज पर दुल्हन खिंचवा रही थी फोटो, तभी दूल्हे ने तमतमाते हुए मारा कमेंट, फिर बोला-…