अब फोन होगा खुद-ब-खुद रीस्टार्ट, आ गया Google का ये नया सिक्योरिटी फीचर – भारत संपर्क

0
अब फोन होगा खुद-ब-खुद रीस्टार्ट, आ गया Google का ये नया सिक्योरिटी फीचर – भारत संपर्क
अब फोन होगा खुद-ब-खुद रीस्टार्ट, आ गया Google का ये नया सिक्योरिटी फीचर

गूगल का ये नया फीचर कैसे करेगा मदद?Image Credit source: Freepik

Android Smartphone चलाने वाले करोड़ों ग्राहकों के लिए अच्छी खबर है, Google ने आप लोगों के लिए एक नया सिक्योरिटी फीचर रोल आउट करना शुरू कर दिया है. गूगल का नया फीचर एंड्रॉयड फोन को ज्यादा सिक्योर बनाने के लिए लाया गया है. अगर किसी व्यक्ति का फोन तीन दिनों तक लॉक रहेगा तो फोन खुद-ब-खुद रीस्टार्ट हो जाएगा. इस नए फीचर को गूगल प्ले सर्विस के लेटेस्ट वर्जन 25.14 में दिया गया है.

इस नए फीचर को लाने के पीछे का मकसद डेटा सिक्योरिटी को बढ़ाना और अन-ऑथोराइज्ड एक्सेस को रोकना है. एक बार फोन अगर रीस्टार्ट हुआ तो फोन रीस्टार्ट होने के बाद अनलॉक करने के लिए पासवर्ड/पैटर्न/पिन डालने की जरूरत होगी. रीस्टार्ट होने के बाद फिंगरप्रिंट या फिर फेस अनलॉक फीचर भी काम नहीं करता, पासवर्ड, पिन या पैटर्न के जरिए ही फोन को अनलॉक करना पड़ता है.

iOS में भी मिलता-जुलता फीचर

इस फीचर को इसलिए लाया गया ताकि अगर आपका फोन किसी के हाथ लग भी जाए तो भी कोई व्यक्ति आपके डेटा को एक्सेस न कर पाए. गूगल का ये फीचर iOS 18.1 अपडेट में मिलने वाले इन-एक्टिविटी रीबूट फीचर की तरह है.

ये भी पढ़ें

सब को मिलेगा फायदा

अगर कोई व्यक्ति एंड्रॉयड का लेटेस्ट वर्जन इस्तेमाल नहीं कर रहा है तो भी उन्हें इस फीचर का फायदा मिलेगा. इस अपडेट से न केवल एंड्रॉयड फोन बल्कि टैबलेट इस्तेमाल करने वाले लोगों को भी फायदा होगा. गूगल का ये नया फीचर उन लोगों के काम नहीं आएगा जो लोग हर रोज अपने फोन को लॉक और अनलॉक करते हैं.

अगर आपके पास दूसरा फोन भी है जिसे आप बैकअप फोन की तरह कभी-कभी इस्तेमाल करते हैं तो गूगल का ये नया फीचर आप लोगों के फोन को रीबूट कर सकता है. अपडेट रोलआउट होना शुरू हो गया है लेकिन तुरंत ये फीचर सभी को मिल जाएगा, ऐसा भी नहीं है. अगले कुछ हफ्तों में धीरे-धीरे ये फीचर सभी यूजर्स के फोन में पहुंच जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चाकू की नोक पर लूटपाट के 24 घंटे के भीतर तीन आरोपी गिरफ्तार- भारत संपर्क| सीजीएमएससी प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ करने में निभा रही अहम भूमिका: मुख्यमंत्री… – भारत संपर्क न्यूज़ …| IPL 2025 के बीच राहुल द्रविड़ और संजू सैमसन में हुई लड़ाई? हेड कोच ने तोड़ी… – भारत संपर्क| अब सीक्वल के सहारे इमरान हाशमी! ‘आवारापन 2’ के बाद लाएंगे 13 साल पुरानी इस फिल्म… – भारत संपर्क| स्टेज पर दुल्हन खिंचवा रही थी फोटो, तभी दूल्हे ने तमतमाते हुए मारा कमेंट, फिर बोला-…