हाथियों की मौजूदगी को लेकर आसपास के 8 गांवों में अलर्ट- भारत संपर्क

0



हाथियों की मौजूदगी को लेकर आसपास के 8 गांवों में अलर्ट

कोरबा। वन मंडल कोरबा में 58 हाथी तीन अलग-अलग झुंड में घूम रहे हैं। 5 दिनों से वे एक ही स्थान पर हैं। वन विभाग ने 8 गांवों में अलर्ट जारी किया है। लेमरू रेंज और बालको रेंज के बीच में 13 हाथी पुटकापहाड़ को नहीं छोड़ रहे हैं। आबादी क्षेत्र से दूर होने के कारण ग्रामीणों को भी राहत है। वन मंडल कटघोरा में भी 46 हाथी दो झुंड में घूम रहे हैं। लेमरू रेंज के पथरीपहाड़ में अभी 39 हाथियों का झुंड है। कुदमुरा रेंज से पहुंचे हाथियों का झुंड के पसरखेत रेंज की ओर जाने की संभावना है। इसकी वजह से बिजोरा, डोगाआमा और पथरी में अलर्ट जारी किया है।करतला रेंज के चिकनीपाली में घूम रहे 6 हाथी लंबे समय से एक ही स्थान पर हैं। इनके केराकछाल, बेहरचुंवा और रैनखोल की ओर जाने की संभावना से लोगों को सतर्क किया गया है। हाथी अभी नदी-नालों के किनारे ही अधिक समय बिता रहे हैं। हाथियों के झुंड में 12 नर, 30 मादा और 16 बच्चे हैं। झुंड से अलग होकर दंतैल हाथी ही अधिक नुकसान पहुंचाते हैं।

Loading






Previous articleइमलीछापर चौक में बन रहे ओवरब्रिज का काम बंद होने से बढ़ी परेशानी, हाईटेंशन टावरों को शिफ्ट करने का चल रहा काम
Next articleखरमास का समापन होते ही शादियों की छाई रौनक, बैंड, बाजा सहित शादीघर हुए एडवांस बुक

Arvind Rathore


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

‘अमित शाह कलयुग के शिव…’ फिर से विवादों में घिरे कथावाचक पंडित प्रदीप…| व्यापार विहार के ड्राई फूड एजेंसी में लगी आग, करोड़ो के…- भारत संपर्क| Realme 14T 5G हुआ 6000mAh बैटरी के साथ लॉन्च, Nothing Phone 2a को देगा टक्कर! – भारत संपर्क| मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर किया ‘अटल डिजिटल सुविधा केंद्र’ का वर्चुअल… – भारत संपर्क न्यूज़ …| 13 साल, 14 फिल्में… Flop पर Flop दे रहे इमरान हाशमी, क्या ‘ग्राउंड जीरो’ से… – भारत संपर्क