पाकिस्तान: पूर्व विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी 5 साल तक नहीं लड़ पाएंगे चुनाव, ECP ने… – भारत संपर्क

0
पाकिस्तान: पूर्व विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी 5 साल तक नहीं लड़ पाएंगे चुनाव, ECP ने… – भारत संपर्क
पाकिस्तान: पूर्व विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी 5 साल तक नहीं लड़ पाएंगे चुनाव, ECP ने अयोग्य घोषित किया

पूर्व विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी 5 साल तक नहीं लड़ पाएंगे चुनाव

आम चुनाव से 5 दिन पहले इमरान खान को एक और बड़ा झटका लगा है. पाकिस्तान चुनाव आयोग (ECP) ने इमरान के करीबी और पूर्व विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी को पांच साल के लिए अयोग्य घोषित कर दिया है. कुरैशी अब पांच साल तक चुनाव नहीं लड़ पाएंगे. पाकिस्तानी न्यूज ARY के मुताबिक, साइफर मामले में सजा के ऐलान के बाद पाकिस्तान चुनाव आयोग ने शाह महमूद कुरैशी को अयोग्य घोषित कर दिया गया है.

चुनाव आयोग (ECP) ने जो आदेश जारी किया है, उसमें लिखा गया है कि शाह महमूद कुरैशी को पाकिस्तान संविधान के अनुच्छेद 63 (1) (एच) के तहत अयोग्य करार दिया गया है. अब वह पांच साल तक चुनाव नहीं लड़ सकेंगे. कुरैशी 8 फरवरी को होने वाले आम चुनाव भी नहीं लड़ पाएंगे. बता दें कि पाकिस्तान की विशेष अदालत ने 30 जनवरी को साइफर मामले में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और पूर्व विदेश मंत्री कुरैशी को 10-10 साल की जेल की सजा सुनाई थी.स्पेशल कोर्ट से जज अबुल हसनत जुल्करनैन ने फैसला सुनाया था.

यह खबर अभी-अभी ब्रेक हुई है. इस खबर को हम अपडेट कर रहे हैं. हमारी कोशिश है कि आपके पास सबसे पहले जानकारी पहुंचे. इसलिए आपसे अनुरोध है कि सभी बड़े अपडेट्स जानने के लिए इस पेज को रीफ्रेश कर लें. साथ ही हमारी अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Ravindra Jadeja: सचिन और विराट से आगे निकल गए रवींद्र जडेजा, गाबा में अर्धश… – भारत संपर्क| 4 सुपरस्टार्स और दांव पर 3000 करोड़ से ज्यादा… वो 6 फिल्में, जिनमें डबल रोल्स… – भारत संपर्क| बीजापुर जिले के गांव गुण्डम में महुआ पेड़ के नीचे केन्द्रीय गृह मंत्री ने लगाई चौपाल : ग्रामीणों… – भारत संपर्क न्यूज़ …| 7 दिन में पेश करें थानों में बने मंदिरों की लिस्ट… एमपी सरकार को हाई कोर्… – भारत संपर्क| वाराणसी में भी अतुल सुभाष जैसा सुसाइड केस… पत्नी की मनमानी नहीं झेल पाया,… – भारत संपर्क