‘सपना बाबुल का… विदाई’ के रणवीर को देख पहचानना होगा मुश्किल, जानें आजकल कैसे… – भारत संपर्क

0
‘सपना बाबुल का… विदाई’ के रणवीर को देख पहचानना होगा मुश्किल, जानें आजकल कैसे… – भारत संपर्क
'सपना बाबुल का... विदाई' के रणवीर को देख पहचानना होगा मुश्किल, जानें आजकल कैसे गुजार रहे हैं जिंदगी

किंशुक महाजन बर्थडे स्पेशल

2009 में स्टार प्लस पर एक डेली सोप शुरू हुआ था जिसका नाम ‘सपना बाबुल का…विदाई’ आता था. ये सीरियल कुछ साल चला और लोगों को खूब पसंद भी आया था. इस सीरियल में दो एक्टर लीड रोल में थे जिनमें से एक किंशुक महाजन हैं. इस सीरियल में किंशुक ने रणवीर राजवंश का रोल प्ले किया था जिसे खूब पसंद गया. किंशुक इन सालों में काफी बदल गए हैं और बहुत से लोग उन्हें अब देखते हैं तो हैरान हो जाते हैं.

17 अप्रैल यानी आज किंशुक अपना 38वां बर्थडे मना रहे हैं. किंशुक ने ‘सपना बाबुल का विदाई’ सीरियल के बाद कई टीवी सीरियल किए और आज भी रनिंग सीरियल में काम कर रहे हैं. किंशुक के बर्थडे पर आइए जानते हैं कि आज के समय में एक्टर किस सीरियल में काम कर रहे और उनकी पर्सनल लाइफ में क्या चल रहा है.

ये भी पढ़ें

‘सपना बाबुल का विदाई’ से हिट हुए किंशुक महाजन

17 अप्रैल 1986 को दिल्ली में जन्में किंशुक महाजन डीपीएस, नोएडा से अपनी स्कूल की पढ़ाई की है. इसके बाद नोएडा के ही एसियन एकेडमी ऑफ फिल्म एंड टेलीविजन से ग्रेजुएशन किए और फिर मुंबई आ गए. 2007 में किंशुक ने ‘दिल्ली हाइट्स’ नाम की फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू किया था लेकिन सफलता नहीं मिली. उसी साल उन्होंने टीवी पर ‘धूम मचाओ धूम’ सीरियल से डेब्यू किया. इसके बाद किंशुक ने ‘काजल’ नाम के सीरियल में भी काम किया लेकिन इन्हें सफलता 2008 में मिली. ‘सपना बाबुल का…विदाई’ 2008 से 2010 तक चला और इसमें किंशुक ने रणवीर राजवंश का रोल प्ले किया और घर-घर में मशहूर हुए.

किंशुक महाजन के टीवी सीरियल

‘सपना बाबुल का..बिदाई’ में पारुल चौहान के साथ किंशुक महाजन की जोड़ी खूब जमी थी. इस किरदार के लिए किंशुक को कई अवॉर्ड्स भी मिले. इसके बाद उन्होंने ‘चांद छुपा बादल में’, ‘अफसर बिटिया’, ‘तेरे शहर में’, ‘प्यार तूने क्या किया’, ‘जाना ना दिल से दूर’, ‘लाल इश्क’, ‘सिलसिला बदलते रिश्तों का’ और ‘नागिन’ (2015) जैसे टीवी सीरियल किए. किंशुक महाजन टीवी के एक पॉपुलर फेस बन चुके और आज भी सीरियल में एक्टिव हैं.

किंशुक महाजन आजकल क्या कर रहे?

2010 में किंशुक महाजन ने अपनी लॉन्ग टर्म गर्लफ्रेंड दिव्या गुप्ता से सगाई की थी और 2011 में उनसे शादी की. 7 अक्टूबर 2017 को किंशुक और दिव्या ट्विंस बच्चों के पैरेंट्स बने जिनके नाम साहिर और सायशा है. किंशुक सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं जहां उनके काम और पर्सनल लाइफ को लेकर तस्वीरें आपको देखने को मिल सकती हैं. किंशुक का लुक अब काफी बदल गया है. इन दिनों किंशुक ‘मेघा बरसेंगे’ नाम के सीरियल में काम कर रहे हैं जो अगस्त 2024 को शुरू हुआ था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*CM विष्णुदेव साय ने फरसाबहार में विश्राम गृह बनाने के लिए 1 करोड़ 72 लाख…- भारत संपर्क| Raigarh: प्रोफेसर आर पी अग्रवाल का स्वर्गवास, कल आशीर्वाद पुरम कॉलोनी से निकलेंगी… – भारत संपर्क न्यूज़ …| ‘किसी ने कहा तो सिर पर ठोक ली कील…’, होश में आते ही करने लगा अजीबो-गरीब ह… – भारत संपर्क| 6 की जगह 15000 रुपए… बिहार में किन पत्रकारों के लिए नीतीश ने कर दी बड़ी…| जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज के लिए रखा गया? अंशुल कंबोज की कम स्पीड पर … – भारत संपर्क