VIDEO: एंजलो मैथ्यूज को ऐसे आउट होते देख पीट लेंगे माथा, अजीबोगरीब तरीके से… – भारत संपर्क

0
VIDEO: एंजलो मैथ्यूज को ऐसे आउट होते देख पीट लेंगे माथा, अजीबोगरीब तरीके से… – भारत संपर्क

एंजलो मैथ्यूज फिर हुए अजीबोगरीब तरीके से आउट (Photo: AFP)
क्रिकेट में कोई खिलाड़ी अपनी बल्लेबाजी के लिए मशहूर है. कोई अपनी गेंदबाजी की कला में निपुण है. तो कोई फील्डिंग में अपनी चुस्ती और फुर्ती के लिए जाना जाता है. लेकिन, लगता है श्रीलंका के एंजलो मैथ्यूज अजीबोगरीब तरीके से अपना विकेट गंवाने को लेकर वर्ल्ड फेमस होना चाहते हैं. एक बार फिर वो हैरतअंगेज तरीके से विकेट फेंककर चर्चा में आ गए हैं. अफगानिस्तान के खिलाफ इकलौते टेस्ट के दूसरे दिन कोलंबो की पिच पर चौका लगाने के चक्कर में मैथ्यूज चारो खाने चित्त हो गए.
सवाल है ऐसा कब और कैसे हुआ? तो ऐसा तब हुआ जब श्रीलंका-अफगानिस्तान टेस्ट मैच के दूसरे दिन के खेल में 17 गेंदों का खेल बचा था. श्रीलंका का स्कोर 5 विकेट पर 410 रन था और एंजलो मैथ्यूज 141 रन बनाकर खेल रहे थे. तभी कैश मोहम्मद नाम के अफगानी गेंदबाज की गेंद पर जो हुआ, उसने मैथ्यूज के साथ वनडे वर्ल्ड कप 2023 में घटी टाइम आउट वाली घटना की याद फिर से ताजा कर दी.
एंजलो मैथ्यूज भी गजब हैं, ऐसे कौन आउट होता है?
पूरा मामला क्या था और वो हुआ कैसे, अब जरा वो भी जान लीजिए. कैश मोहम्मद के ओवर की दूसरी गेंद पर 141 रन बनाकर खेल रहे एंजलो मैथ्यूज ने शॉट खेला. इस शॉट के जरिए उन्होंने गेंद को बाउंड्री लाइन के पार भेजना चाहा. अपनी इस मंशा में वो कामयाब भी हुए लेकिन बाउंड्री के वो 4 रन ना तो उनके स्कोर में जुड़ सके और ना ही टीम के स्कोर बोर्ड में. ऐसा इसलिए क्योंकि उस चौके को लगाने के चक्कर में एंजलो मैथ्यूज हिट विकेट हो गए. मतलब अपने बल्ले को विकेट पर मार बैठे.

Qais to Angelo Mathews, OUt #srilankavsafghan #ining pic.twitter.com/ghx9E6EJPc
— Daniyal (@xaryanlix11) February 3, 2024

शतक के बाद हिट विकेट होने वाले पहले श्रीलंकाई
एंजलो मैथ्यूज 259 गेंदों पर 141 रन बनाकर हिट विकेट हुए. इसी के साथ अजीबोगरीब तरीके से आउट होने का उन्होंने एक और नया रिकॉर्ड बनाया. वो इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक जमाने के बाद हिट विकेट होने वाले पहले श्रीलंकाई बल्लेबाज बन गए. इससे पहले पिछले साल भारत में खेले वनडे वर्ल्ड कप के दौरान एंजलो मैथ्यूज इंटरनेशनल क्रिकेट में टाइम आउट होने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने थे.
कोलंबो में अफगानिस्तान पर श्रीलंका का शिकंजा
जहां तक कोलंबो में खेले जा रहे टेस्ट मैच की बात है तो अफगानिस्तान पर श्रीलंका का शिकंजा कस चुका है. एंजलो मैथ्यूज के 16वें टेस्ट शतक और दिनेश चांदीमल के 15वें टेस्ट शतक की बदौलत श्रीलंका ने पहली पारी में 212 रन की लीड ले ली है और उसके अभी भी 5 विकेट बचे हैं. मतलब श्रीलंका की टीम फ्रंटफुट पर है और अफगानिस्तान के लिए अपनी हार को टाल पाना मुश्किल ही लग रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Ravindra Jadeja: सचिन और विराट से आगे निकल गए रवींद्र जडेजा, गाबा में अर्धश… – भारत संपर्क| 4 सुपरस्टार्स और दांव पर 3000 करोड़ से ज्यादा… वो 6 फिल्में, जिनमें डबल रोल्स… – भारत संपर्क| बीजापुर जिले के गांव गुण्डम में महुआ पेड़ के नीचे केन्द्रीय गृह मंत्री ने लगाई चौपाल : ग्रामीणों… – भारत संपर्क न्यूज़ …| 7 दिन में पेश करें थानों में बने मंदिरों की लिस्ट… एमपी सरकार को हाई कोर्… – भारत संपर्क| वाराणसी में भी अतुल सुभाष जैसा सुसाइड केस… पत्नी की मनमानी नहीं झेल पाया,… – भारत संपर्क