राहुल की हो गई अपना देवी… अलीगढ़ के सास और दामाद अब रहेंगे साथ-साथ, पुलिस… – भारत संपर्क

0
राहुल की हो गई अपना देवी… अलीगढ़ के सास और दामाद अब रहेंगे साथ-साथ, पुलिस… – भारत संपर्क

थाने से बाहर आते ही सास-दामाद से किए गए सवाल.
यूपी में अलीगढ़ के बहुचर्चित सास-दामाद केस में पुलिस ने सास और दामाद को छोड़ दिया है. दोनों अब साथ-साथ रहेंगे. 2 दिन तक दोनों की काउंसलिंग की गई. लेकिन उनका बस यही कहा था कि वो एक-साथ रहेंगे. न ही सास अपने पति के पास वापस जाना चाहती है. राहुल के भी पिता ने उसे घर से बेदखल कर दिया है. फिलहाल दोनों का नया ठिकाना कहां है, ये अभी सामने नहीं आया है.
थाने से निकलते ही मीडिया गर्मियों ने राहुल और अपना से बातचीत की. राहुल से पूछा कि आप अब इन्हें अपने साथ कैसे रखेंगे? कोर्ट मैरिज की है या फिर कोर्ट से अनुमति ली है? राहुल कोई सटीक जवाब नहीं दे पाया. उसने पहले कहा कि दोनों ने पहले ही शादी कर ली है. जब पूछा गया कि कैसे शादी की है. राहुल बोला- कोर्ट मैरिज की है. सवाल किया गया कि कोर्ट ने बिना तलाक कैसे शादी की परमिशन दी? राहुल ने कहा- मैं इस बारे में कुछ नहीं बोलना चाहता.
वहीं, जब अपना देवी से सवाल पूछने लगे तो वो भड़क गईं. बोलीं- मोबाइल तोड़ दूंगी आपका. मैं कोई जवाब नहीं देना चाहती. इसके बाद अपना देवी वहीं से चली गई. अपना देवी पहले ही ये बात कह चुकी हैं कि वो राहुल को ही अपना पति मानती हैं. वो पति जितेंद्र के पास वापस लौटना नहीं चाहतीं. क्योंकि जितेंद्र उनके साथ मारपीट करता था. साथ ही ये बात भी कही थी कि पति द्वारा लगाया गया चोरी का इल्जाम भी गलत है. वो घर से कोई कैश या गहने लेकर नहीं निकली थीं. वो सिर्फ 200 रुपये साथ ले गई थीं.
ये भी पढ़ें

सीओ इगलास थाना, महेश कुमार ने कहा- दोनों से हमने सारी कानूनी प्रक्रिया के तहत पूछताछ की. काउंसिलिंग भी करवाई गई. दोनों साथ में रहना चाहते हैं. उन्हें अब छोड़ दिया गया है.
‘तलाक नहीं दूंगा पत्नी को’
उधर दूसरी तरफ, जितेंद्र का कहना है कि बच्चों की खातिर वो बीवी को तलाक नहीं देगा. बच्चे अभी छोटे हैं और उन्हें मां की जरूरत है. मैं अकेले उन्हें कैसे संभालूंगा? अपना देवी ने पति पर इल्जाम लगाया था कि वो उससे मारपीट करता है. घर खर्च के नाम पर सिर्फ 1500 रुपये ही देता है, जिसका पूरा हिसाब रखता है. साथ ही 6-6 महीने तक कोई काम नहीं करता. इस पर जितेंद्र ने कहा- ये सभी आरोप गलत हैं. मैं उसे घर खर्च देता था और कभी उसका हिसाब नहीं रखा. मेरा बेंगलुरु में खुद का बिजनेस है. साथ ही दूध बेचने का भी काम है. इसलिए बेरोजगारी का तो सवाल ही पैदा नहीं होता.
‘राहुल के साथ भाग जाओ’
इसके अलावा अपना देवी ने आरोप लगाया था कि जितेंद्र और उसकी बेटी दोनों ही मिलकर राहुल के साथ उसका गलत नाम जोड़ते थे. अगर वो राहुल से बात करे तो उससे झगड़ते थे. यही नहीं, पति ने तो ये तक कह दिया कि राहुल के साथ ही भाग जाओ. इसलिए मैं भाग गई. जितेंद्र ने इन आरोपों को भी निराधार बताया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*मूसलाधार बारिश के बीच छाता लेकर सड़क में धरने में बैठ गए बगीचा वासी,जशपुर…- भारत संपर्क| हुस्न का बिछाया ऐसा जाल, दिल दे बैठे दो युवक… फिर पहले निखत, फिर उर्वशी ब… – भारत संपर्क| Ganesh Chaturthi 2025: बेसन नहीं… गणेश चतुर्थी पर बनाएं मखाना और मूंग दाल के…| ईरान ने कहा- हमने कई देशों में वेपन फैक्ट्री बनाई, समय आने पर खुलासा करेंगे – भारत संपर्क| छत्तीसगढ़ में उद्योग स्थापना को लेकर हुई सकारात्मक चर्चा — भारत संपर्क