जिला खनिज न्यास की राशि का लाभ प्रत्यक्ष प्रभावित परिवारों…- भारत संपर्क

0



जिला खनिज न्यास की राशि का लाभ प्रत्यक्ष प्रभावित परिवारों तक पहुंचाने के लिए कलेक्टर से मांग, मांगें नहीं मानी गईं तो आंदोलन की चेतावनी

कोरबा। माटी अधिकार मंच ने जिला खनिज न्यास की राशि का लाभ प्रत्यक्ष प्रभावित परिवारों तक पहुंचाने के लिए कलेक्टर से मांग की है। उनका कहना है कि खनन क्षेत्र में रहने वाले लोगों को मूलभूत सुविधाओं से वंचित रखा गया है, जबकि जिला खनिज न्यास को अरबों रुपये की राशि प्राप्त हुई है। मंच ने आरोप लगाया है कि न्यास की राशि का दुरुपयोग किया जा रहा है और इसका लाभ प्रभावितों तक नहीं पहुंच रहा है। माटी अधिकार मंच की मांग है कि ग्राम सभा के माध्यम से प्रत्यक्ष प्रभावित व्यक्तियों की पहचान कर लाभ दिलाया जाए।सोशल ऑडिट कार्यों की वास्तविक स्थिति का आकलन करने के लिए सोशल ऑडिट किया जाए।राशि का संरक्षण भविष्य में खनन क्षेत्र के लोगों की स्थिति के लिए निश्चित राशि को बचाकर रखा जाए जागरूकता अभियान प्रभावित क्षेत्र के लोगों को जिला खनिज न्यास के संबंध में जागरूक किया जाए और वृहद आंदोलन की तैयारी की जाए। मंच का कहना है कि खनन क्षेत्र के लोगों को रोजगार, पेयजल, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाओं से वंचित रखा गया है। उनका कहना है कि जिला खनिज न्यास की राशि का सही तरीके से उपयोग नहीं किया जा रहा है और इसका लाभ प्रभावितों तक नहीं पहुंच रहा है। मंच ने चेतावनी दी है कि अगर मांगें नहीं मानी गईं तो वे वृहद आंदोलन करेंगे। माटी मंच के अध्यक्ष बृजेश कुमार ने बताया कि डी एम एफ फंड की करोड़ों रुपए प्रत्यक्ष प्रभावित लोगों के खर्च किया जाना है। इसकी मांग काफी लंबे समय से की जा रही है जहां अब तक पूरी नहीं हुई है। इसे लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया है। समय रहते अगर इस पर ध्यान नहीं दिया गया तो आने वाले समय में उग्र आंदोलन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि चैनपुर,आमगांव, बैलटकारी हरदीबाजार ,सराईसिंगर सरायपाली,पाली, पडनिया जटराज समेत 17 अर्जित ग्राम है। ग्रामीण सूर्यभान सिह कंवर ने बताया कि नियम के तहत खनिज न्यास मद की राशि खर्च किया जाना है, लेकिन 10 साल बीतने के बाद भी अब तक किसी तरह का ध्यान नहीं देना एक बड़ा सवाल है।

Loading






Previous articleक्रिकेट महाकुंभ में चमके सितारे- राइनो वॉरियर्स और लेजेंड्स 11 की जबरदस्त जीत, अरविंद माणिकपुरी और प्रिंस मोदी ने लहराया परचम
Next articleगुड फ्राइडे पर गिरजाघरों में हुई विशेष प्रार्थना

Arvind Rathore


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*कुनकुरी के कांग्रेसी नगर पंचायत अध्यक्ष विनयशील के खिलाफ अग्रवाल समाज का…- भारत संपर्क| लगभग ₹52,000 करोड़ की प्रतिबद्धताओं के साथ बस्तर औद्योगिक और…- भारत संपर्क| Asia Cup 2025: पाकिस्तान का नाम खराब कर दिया… कप्तान सलमान आगा ने मैच से … – भारत संपर्क| कैंपस से मोहल्लों तक चाकूबाज़ी पर लगाम…276 चाकू जब्त, 300…- भारत संपर्क| इजराइल से हमले का बदला नहीं ले पाएगा कतर, अमेरिका ने कर दिया गेम – भारत संपर्क