Pakistan heavy rain triggers in karachi multiple roads flooded life disrupted | कारें… – भारत संपर्क

0
Pakistan heavy rain triggers in karachi multiple roads flooded life disrupted | कारें… – भारत संपर्क
कारें बहीं, बिजली गुल, अंधेरे में कटी रात... पाकिस्तान के कराची में बारिश से तबाही

पाकिस्तान में बारिश से तबाही

पाकिस्तान में भारी बारिश से बुरा हाल हो गया है. कराची समेत कई शहरों में रातभर बारिश होती रही है. भारी बारिश के बाद बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. इस बीच बिजली गुल हो गई और लोगों की रात अंधरे में कटी है. वहीं, सड़कों पर गाड़ियां तैरती दिखाई दी हैं. कराची शहर के कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई. इसके बाद सड़कों पर जाम लगने से हालात और बिगड़ गए. पाकिस्तान के मौसम विभाग ने 4 फरवरी को शहर के आसपास भारी बारिश की चेतावनी जारी की थी.

भारी बारिश शनिवार शाम से शुरू हुई, जिसके बाद हालात बिगड़ने लग गए. कराची के 700 पावर फीडर ठप हो गए. इसके बाद आधे से ज्यादा शहर अंधेर में डूब गया और लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. स्थानीय मीडिया के मुताबिक, बारिश का पानी घरों और अस्पतालों में घुस गया. जिन क्षेत्रों में भारी बारिश हुई उनमें बाल्दी टाउन, ओरंगी टाउन, उत्तरी कराची, सुरजानी टाउन, गुलशन-ए-मयमार, ओरंगी टाउन, बहरिया टाउन, सदर, उत्तरी नाजिमाबाद, टॉवर, लियाकताबाद और नाजिमाबाद शामिल हैं.

रिपोर्ट के मुताबिक, शहर की कई सड़कें पानी से लबालब हो गईं और यात्री अपने वाहनों में फंस गए क्योंकि शहर प्रशासन ने बारिश से निपटने के लिए कोई उपाय नहीं किया था, जबकि पाकिस्तान मौसम विज्ञान विभाग (पीएमडी) ने एक दिन पहले ही भारी बारिश की भविष्यवाणी की थी. कराची के मेयर मुर्तजा वहाब ने भारी बारिश के बाद शहर की स्थिति को देखते हुए लोगों से जब तक बहुत जरूरी न हो बाहर न निकलने की चेतावनी दी.

अस्पताल के ऑपरेशन थिएटर में घुसा पानी

उन्होंने कहा कि कुछ वाटर पंपिंग स्टेशनों ने काम करना बंद कर दिया है. बरसाती नाले अपनी पूरी क्षमता से बह रहे हैं. मेयर ने शहर के तमाम इलाकों का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने सभी जिला नगर निगमों को सड़कों से बारिश के पानी को निकालने के निर्देश दिए. पाकिस्तान के मौसम विभाग के पूर्वानुमान के बावजूद सिंध सरकार ने बारिश से निपटने के लिए कोई उपाय नहीं किया. बारिश का पानी जिन्ना पोस्टग्रेजुएट मेडिकल सेंटर (जेपीएमसी) और सिविल अस्पताल वार्ड नंबर 3 में स्त्री रोग वार्ड के ऑपरेशन थिएटर में घुस गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Ravindra Jadeja: सचिन और विराट से आगे निकल गए रवींद्र जडेजा, गाबा में अर्धश… – भारत संपर्क| 4 सुपरस्टार्स और दांव पर 3000 करोड़ से ज्यादा… वो 6 फिल्में, जिनमें डबल रोल्स… – भारत संपर्क| बीजापुर जिले के गांव गुण्डम में महुआ पेड़ के नीचे केन्द्रीय गृह मंत्री ने लगाई चौपाल : ग्रामीणों… – भारत संपर्क न्यूज़ …| 7 दिन में पेश करें थानों में बने मंदिरों की लिस्ट… एमपी सरकार को हाई कोर्… – भारत संपर्क| वाराणसी में भी अतुल सुभाष जैसा सुसाइड केस… पत्नी की मनमानी नहीं झेल पाया,… – भारत संपर्क