चाकू की नोक पर लूटपाट के 24 घंटे के भीतर तीन आरोपी गिरफ्तार- भारत संपर्क

0
चाकू की नोक पर लूटपाट के 24 घंटे के भीतर तीन आरोपी गिरफ्तार- भारत संपर्क

बिलासपुर। तोरवा थाना क्षेत्र में चाकू की नोक पर मोबाइल और नगदी लूटने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने मात्र 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से लूटा गया मोबाइल, नगद ₹750, एक धारदार चाकू और वारदात में इस्तेमाल की गई एक्टिवा गाड़ी जब्त कर ली गई है।

घटना 19 अप्रैल की रात करीब 1:30 बजे की है। मल्हार थाना मस्तूरी निवासी चंद्र कुमार कौशिक रेलवे स्टेशन बिलासपुर में ऑटो चला रहा था और अपने ऑटो के पास खड़ा होकर मोबाइल देख रहा था। तभी तीन युवक स्कूटी से पहुंचे और वीवो कंपनी का मोबाइल लूट कर फरार हो गए। इसी तरह उन्हीं आरोपियों ने चांद मोहम्मद नामक युवक से चाकू दिखाकर ₹750 भी लूट लिए।

मुखबिर की सूचना और तकनीकी साक्ष्य के आधार पर पुलिस ने अंशु बक्सेल, विजय सिंह ठाकुर और लक्कीदास मानिकपुरी को गिरफ्तार किया। तीनों आरोपी गणेश नगर, सिरगिट्टी क्षेत्र के रहने वाले हैं।

पूछताछ में आरोपियों ने अपराध कबूल कर लिया है। उनके कब्जे से लूटा गया मोबाइल, नगदी, चाकू और एक्टिवा स्कूटी बरामद कर ली गई है। मामले में अब धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट भी जोड़ी गई है। पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेश कर दिया है।


Post Views: 2

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Manoj Bajpaee: ‘नजर ना लगे…’ मनोज बाजपेयी के पैरों में गिर पड़े अनुराग… – भारत संपर्क| दुर्गा उत्सव को लेकर पुलिस कंट्रोल रूम में शांति समिति की बैठक, पुलिस-प्रशासन ने… – भारत संपर्क न्यूज़ …| *वनों में क्रूस गाड़ कर कब्जा कर रहे मिशनरी:गणेश राम, डीलिस्टिंग रैली में…- भारत संपर्क| हैवी मील लेने के बाद ये काम जरूर करती हैं सारा तेंदुलकर, जानें इसके फायदे और…| सीपत पुलिस ने स्कूल चोरी का किया खुलासा, आरोपी व अपचारी बालक…- भारत संपर्क