सेहत के लिए ही नहीं, फेशियल हेयर हटाने में भी काम आती है मसूर की दाल, जानें कैसे…

0
सेहत के लिए ही नहीं, फेशियल हेयर हटाने में भी काम आती है मसूर की दाल, जानें कैसे…
सेहत के लिए ही नहीं, फेशियल हेयर हटाने में भी काम आती है मसूर की दाल, जानें कैसे करें यूज

फेशियल हेयर हटाने का नेचुरल उपायImage Credit source: Pexels

जब बात स्किन केयर की आती है तो ज्यादातर लोग मार्केट में मिलने वाले प्रोडक्ट्स की ओर भागते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपके किचन में मौजूद आम सी चीजें भी आपकी त्वचा को नेचुरल तरीके से खूबसूरत बना सकती हैं? जी हां, हम बात कर रहे हैं मसूर दाल की. मसूर दाल को हम आमतौर पर खाने में इस्तेमाल करते हैं, लेकिन इसके ब्यूटी बेनिफिट्स भी कम नहीं हैं. ये दाल स्किन क्लीनिंग, एक्सफोलिएशन और यहां तक कि फेशियल हेयर रिमूवल यानी चेहरे के अनचाहे बाल हटाने में भी मददगार हो सकती है.

गर्मियों में स्किन की देखभाल और नेचुरल ग्लो के लिए महिलाएं घरेलू उपायों को अपनाना पसंद करती हैं. ऐसे में मसूर दाल का फेस पैक न सिर्फ आपकी त्वचा से डेड सेल्स हटाता है, बल्कि स्किन को स्मूद और क्लीन भी बनाता है. आइए जानें कैसे मसूर दाल का इस्तेमाल कर आप घर पर ही फेशियल हेयर को हटा सकती हैं, वो भी बिना किसी साइड इफेक्ट के.

मसूर दाल कैसे हटाती है फेशियल हेयर?

मसूर दाल में स्क्रबिंग गुण होते हैं जो त्वचा की ऊपर मौजूद डेड स्किन सेल्स और फाइन हेयर्स को धीरे-धीरे हटाने में मदद करते हैं. ये त्वचा को क्लीन और स्मूद बनाती है. इसके रेगुलर इस्तेमाल से फेशियल हेयर की ग्रोथ कम हो सकती है और स्किन की टोनिंग और ब्राइटनिंग भी होती है.

मसूर डाल से बनने वाले पैक

1.मसूर दाल और दूध का फेस पैक- मसूर दाल को पीसकर पेस्ट बना लें. उसमें दूध और हल्दी मिलाएं. चेहरे पर लगाकर 20 मिनट तक छोड़ दें. सूखने के बाद हल्के हाथों से स्क्रब करते हुए धो लें. हफ्ते में 2 बार इस्तेमाल करें. ये पैक चेहरे के अनचाहे बालों को हल्के से स्क्रब कर हटाता है और स्किन को मुलायम बनाता है.

2. मसूर दाल और बेसन का पैक- दोनों चीजों को मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बनाएं. चेहरे पर लगाएं और सूखने दें. उंगलियों से रगड़कर स्क्रब करें और ठंडे पानी से धो लें. ये पैक बालों को कमजोर करता है और बार-बार उगने से रोकता है. साथ ही स्किन को टोन और क्लीन करता है.

3. मसूर दाल और शहद पैक- सारी चीजों को अच्छे से मिलाकर फेस पर लगाएं. 15-20 मिनट बाद स्क्रब करते हुए धो लें. शहद स्किन को मॉइस्चर देता है और दाल बालों को हटाती है. एलोवेरा जेल स्किन को ठंडक देता है और जलन से बचाता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Mumbai Rains: बारिश का रेड अलर्ट, Boss की जिद ‘ऑफिस तो आना पड़ेगा’, मिला ऐसा जवाब कि…| शराब से तौबा क्यों कर रहे हैं अमेरिका के लोग? 90 साल में ऐसा कभी नहीं हुआ जो अब हो… – भारत संपर्क| शहर में आवारा कुत्तों को आतंक, खौफ में राहगीर-वाहन चालक, 18 दिन में 93 लोगों को काटा – भारत संपर्क न्यूज़ …| War 2: 400 करोड़ी ‘वॉर 2’ डूबी, तो इस शख्स के 700 करोड़ की लग जाएगी वाट! – भारत संपर्क| PCB ने लिया बड़ा फैसला, 13 नए खिलाड़ियों को दिया सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट – भारत संपर्क