गेवरा खदान में खनन कार्यों का सीएमडी ने लिया जायजा- भारत संपर्क

0



गेवरा खदान में खनन कार्यों का सीएमडी ने लिया जायजा

कोरबा। एसईसीएल सीएमडी हरीश दुहन द्वारा शुक्रवार को गेवरा मेगा प्रोजेक्ट का दौरा कर खनन कार्यों का जायजा लिया गया। इस मौके पर उन्होंने परियोजना के अधिकारियों के साथ विस्तृत समीक्षा की और विभिन्न महत्वपूर्ण पहलुओं पर चर्चा की। श्री दुहन ने भूमि अधिग्रहण की प्रगति, मुआवजे के वितरण की स्थिति तथा मानसून की तैयारी की जानकारी ली।उन्होंने निर्देश दिया कि जिन मामलों में मुआवजे का वितरण लंबित है, उन्हें प्राथमिकता से निपटाया जाए और सभी संबंधित विभागों के समन्वय से कार्यों में तेजी लाई जाए।उन्होंने अनुबंधित एजेंसियों के कार्य निष्पादन की समीक्षा करते हुए गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही, वार्षिक कार्य योजना के लक्ष्यों की प्राप्ति की दिशा में अब तक हुई प्रगति की भी समीक्षा की।सीएमडी ने एच ई एम एम (हैवी अर्थ मूविंग मशीनरी) की उपलब्धता, उपयोगिता और मरम्मत की स्थिति की समीक्षा की तथा मशीनों के अधिकतम उत्पादक उपयोग पर बल दिया। उन्होंने विभागीय निष्पादन की भी गहन समीक्षा की और बेहतर परिणामों हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

Loading






Previous articleप्रदेश भर से आये हॉकी खिलाडिय़ों का श्रम मंत्री ने बढ़ाया उत्साह, एल्युमिनियम कप स्पर्धा का लखनलाल देवांगन ने किया शुभारंभ
Next articleउद्योग मंत्री के मुख्य आतिथ्य एवं महापौर राजपूत की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में किया गया चार वार्डो के विकास कार्यों का भूमि पूजन

Arvind Rathore


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड डील अब ‘बहुत दूर नहीं’… टैरिफ विवाद के बीच अगले… – भारत संपर्क| बिजली कंपनी मुख्यालय और क्षेत्रीय स्तर पर चलाया जन जागरण…- भारत संपर्क| Bihar STET 2025: बिहार एसटीईटी एग्जाम का क्या होगा पैटर्न? कितने पूछे जाएंगे…| राज्योत्सव पर वायु सेना का होगा शौर्य प्रदर्शन, अपर मुख्य…- भारत संपर्क| Sunny Leone ने ‘सैयारा’ के डायरेक्टर से की थी ऐसी डिमांड, फिर डेब्यू के लिए 7… – भारत संपर्क