क्या बदल रहा है Google Search का URL? आप पर क्या होगा असर? – भारत संपर्क

कंपनियां ब्राउज और सर्च इंजन को बेहतर बनाने के लिए अपने रूल्स को टाइम टू टाइम अपडेट करती रहती हैं. बड़ी टेक कंपनी ने घोषणा की है कि वो सर्च डोमेन में कुछ नए बदलाव लाने जा रही है. Google अपने सर्च इंजन के URL स्ट्रक्चर में बदलाव कर रहा है. अब सवाल आता है कि इससे यूजर्स पर असर पड़ेगा या नहीं तो ये बदलाव खास तौर पर उन यूजर्स पर असर डाल सकता है जो ब्राउजर या थर्ड-पार्टी टूल्स के जरिए URL को मॉनिटर या एनालाइज करते हैं.
क्या होगा गूगल पर बदलाव?
Google के अपडेटेड सिस्टम में कुछ बदलाव होंगे. पहले यूजर्स अलग-अलग ccTLD इस्तेमाल करके किसी खास देश का सर्च रिजल्ट देख सकते थे. लेकिन अब Google आपकी लोकेशन के आधार पर सर्च रिजल्ट दिखाएगा. फिर चाहे आप कोई भी डोमेन ओपन करें. इसका मतलब अगर आप भारत में हैं और google.com खोलते हैं, तब भी आपको भारत से जुड़ा हुआ कंटेंट पहले दिखेगा, ना कि अमेरिका का.
भारतीय यूजर्स के लिए इसका मतलब क्या है?
एक जैसा अनुभव: अब चाहे आप google.com खोलें या google.co.in, सर्च रिजल्ट आपकी मौजूदा लोकेशन पर आधारित होंगे. इससे एक्सपीरियंस कंसिस्टेंट रहेगा. लोकेशन-बेस्ड रिजल्ट: यूजर को वही रिजल्ट दिखेगा जो उनके आसपास की लोकेशन के हिसाब से होगा.
ये भी पढ़ें
VPN या ट्रैवलिंग पर असर: अगर आप VPN का इस्तेमाल करते हैं या किसी और देश में ट्रैवल कर रहे हैं, तो Google आपकी नई लोकेशन के हिसाब से रिजल्ट दिखाएगा — इससे इंटरनेशनल सर्च पर थोड़ा असर पड़ सकता है.
गूगल के नए बदलाव का यूजर्स पर क्या असर होगा?
गूगल की ब्लॉग पोस्ट के मुताबिक, अब लोगों को नेशनल लेवल डोमेन की जरूरत नहीं है. ऐसे में गूगल सभी सर्च को Google.com पर रीडायरेक्ट कर देगा. पोस्ट में कहा गया है कि सर्ज इंजन ccTLDs से ट्रैफिक को Google.com पर रीडायरेक्ट किया जाएगा. इससे लोगों का सर्च एक्सपीरियंस बेहतर हो सकेगा. इससे केवल ब्राउजर एड्रेस बार में बदलाव होगा, ये सर्च उसी तरह से करेगा इसके सर्च प्रोसेस में कोई बदलाव नहीं आएगा.
कब से शुरू होगी नई अपडेट?
गूगल पर ये बदलाव आने वाले कुछ महीनों में शुरू किया जाएगा. ऐसे में यूजर्स को अपनी कुछ सर्च प्रेफरेंस को दोबारा से सेट करना पड़ सकता है. पर इससे सर्च पर कोई बड़ा असर या परेशानी नहीं आएगी.