साली ने द्वार छेकाई पर मांगे 3 हजार रुपये, तिलमिला उठा दूल्हा… फिर जमकर चले…

0
साली ने द्वार छेकाई पर मांगे 3 हजार रुपये, तिलमिला उठा दूल्हा… फिर जमकर चले…
साली ने द्वार छेकाई पर मांगे 3 हजार रुपये, तिलमिला उठा दूल्हा... फिर जमकर चले लात-घूंसे

Bride And Groom Side Clashed

बिहार के पूर्णिया में एक शादी समारोह जंग के मैदान में बदल गया. यहां द्वार छेकाई की रस्म पूरी न करने पर दूल्हा और दुल्हन पक्ष आपस में भिड़ गए. शादी समारोह में नाच गाने के बीच एकाएक धक्कामुक्की शुरू हो गई और लात घुसे और लाठी डंडे चलने लगे. दोनों ओर से जमकर मारपीट हुई. हालात बिगड़ते देख स्थानीय लोग बीच बचाव में कूदे, जिसके बाद किसी तरह मामला को शांत हुआ.

ये पूरा मामला पूर्णिया के कसबा थाना क्षेत्र के दियारी गांव का है. दूल्हा और दुल्हन पक्ष में हुई मारपीट का वीडियो किसी से बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया. अब ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि कसबा थाना क्षेत्र के दियारी गांव में मुस्लिम समाज में लड़की की शादी थी.

कैसे बिगड़ा शादी का माहौल

ये भी पढ़ें

शादी में दुल्हन पक्ष की लड़कियों ने दूल्हे से द्वार छेकाई की रस्म में 3 हजार रुपए मांगे, जिसे देने से दूल्हे ने साफ इंकार कर दिया. इसी पर लड़की पक्ष ने दूल्हे और उसके पक्ष के लोगों पर तंज कसते हुए अपशब्द कहे, जिसके बाद मामला बिगड़ा और विवाद बढ़ गया. करीब एक मिनट के वारयल वीडियो में चीखती आवाजों के बीच दुल्हा और दुल्हन पक्ष को शादी समारोह वाले घर में आपस में भिड़ते देखा जा सकता है. वीडियो में घर पर लगा शादी समारोह का टेंट भी देखा जा सकता है.

ग्रामीणों के हस्तक्षेप के बाद मामला हुआ शांत

वीडियो बनाने वाला शख्स वीडियो में गांव का पता बताते हुए ये कहता हुआ सुनाई दे रहा है कि दियारी गांव में शादी समारोह में ये मारपीट हो रही है. वीडियो में दोनों पक्षों के बीच हो रही धक्कामुक्की को देखा जा सकता है. एक पक्ष दूसरे पक्ष पर लात-घूंसे और लाठी चला रहा है. हालांकि स्थानीय ग्रामीणों के हस्तक्षेप से किसी तरह मामला शांत हुआ. लड़के वाले दूल्हा-दुल्हन को अपने साथ लेकर चले गए हैं.

पुलिस ने क्या बताया

वहीं घटना की जानकारी देते हुए कसबा थानाध्यक्ष अजय कुमार अजनबी ने बताया कि एक मारपीट का वायरल वीडियो संज्ञान में आया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. मारपीट को लेकर अब तक कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. आवेदन मिलने के बाद आगे की कारवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: श्रीलंका से बारात लेकर बिहार आया दूल्हा, हिंदू रीति-रिवाज से ब्याह कर ले गया दुल्हनिया, बोला- भारत में शादी करना सौभाग्य की बात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

IIT Kanpur Research For Ganga: आईआईटी कानपुर का कमाल, जासूसी सैटेलाइट फोटो की…| श्रेयस अय्यर एशिया कप से बाहर, तो अब कहां खेलेंगे? – भारत संपर्क| छत्तीसगढ़ की जनजातियों पर शोध और अनुसंधान की राह खुली,गुरू…- भारत संपर्क| गणेश चतुर्थी पर “देवों के देव… महादेव” फेम सोनारिका भदौरिया की तरह पहनें सूट…| गाजीपुर: गाना सुनते ही स्टीयरिंग छोड़ ताली बजाने लगा ड्राइवर, घर में घुसा द… – भारत संपर्क