वन मंत्री केदार कश्यप का राजकिशोर नगर बजरंग चौक पर हुआ आतिशी…- भारत संपर्क



छत्तीसगढ़ के वन एवं जलवायु मंत्री केदार कश्यप रविवार को मुंगेली जिले के अचानकमार टाइगर रिजर्व और कोटा स्थित घोघा जलाशय के निरीक्षण के लिए पहुंचे । संध्या वे एक विवाह समारोह में भी शामिल हुए ।इस दौरान बेलतरा विधानसभा के राजकिशोर नगर बजरंग चौक पर भाजपा पदाधिकारियो और कार्यकर्ताओं ने उनका आतिशी स्वागत किया। ढोल नगाड़े और आतिशबाजी के साथ वन मंत्री का फूल मालाओं से स्वागत किया गया। इस अवसर पर वे स्थानीय पार्षद जय वाधवानी के कार्यालय भी पहुंचे, जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं से अनौपचारिक बातचीत और भेंट मुलाकात की।

इस अवसर पर
जिला अध्यक्ष दीपक सिंह ठाकुर, सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रदेश सहसंयोजक डॉक्टर धर्मेंद्र कुमार दास, पार्षद जय वाधवानी, प्रणव शर्मा ,हरि ओम कश्यप,शैलू गोरख, दिनेश सिंग ठाकुर,निक्की सोनी, कुंदन दीवान,, शंकर नायडू, नरेश नायर, शशी नारायण मिश्रा, सतीश सिंह,हर प्रसाद, उमेंद्र यादव,दिलीप ठाकुर, आदित्य पांडेय,यश गौरहा, रमेश कश्यप, कमलेश शुक्ला, प्रमोद केवट, संजू तिवारी, कोमल चौहान,रमेश रजक, देबू राहा , शरद खैरवार. संजू राव, लखन वाधवानी मनीष गोली. इंद्रजीत पासवान .रोहित खैरवार.अजय अवस्थी. चिंटू खैरवार . अभिजीत
चौहान .सोनू श्रीवास. यश गौरहा. रोशन भोई.अशोक देवांगन. छतलाल यादव . लंबोदर साहू.दुर्गेश श्रीवास. यशवंत अहिरवार आदि उपस्थित रहे।

भारतीय जनता पार्टी सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के सह संयोजक डॉ धर्मेंद्र कुमार दास को हाल ही में कोनी स्थित सुपर स्पेशलिटी अस्पताल स्वशासी समिति में सदस्य नियुक्त किया गया है। उनकी इस उपलब्धि पर स्थानीय पार्षद जय वाधवानी और अन्य कार्यकर्ताओं द्वारा उनका अभिनंदन भी किया गया।

Post Views: 2
