सीनियर वर्ग और अंडर 16 की की टीम घोषित- भारत संपर्क

0

सीनियर वर्ग और अंडर 16 की की टीम घोषित

कोरबा। जिला क्रिकेट एसोसिएशन ने सीनियर वर्ग और अंडर 16 की कोरबा जिला की टीम घोषित की है। खिलाडिय़ों का चयन वरिष्ठ खिलाडिय़ों, कोच और संगठन के पदाधिकारियों की उपस्थिति में किया गया।जिले की सीनियर वर्ग टीम में कप्तान मो. वासीम, सत्यम दुबे, स्वप्निल प्रकाश, प्रतीक भारती, आशीष सिंह चौहान, डी आयुष क्रिस्टोफर, दुर्गेश साहू, जितेंद्र साहू, अनुज, सुमित अग्रवाल, अभिसार श्रीवास्तव, भावुक, संदीप डहरिया, अमन त्रिपाठी, पुष्पराज सिदार, अभिषेक कुमार शामिल हैं। टीम के साथ कोच युवराज सिंह और मैनेजर अजय राय बनाए गए हैं। सभी चयनित खिलाड़ी राजनांदगांव स्टेडियम में धमतरी, राजनांदगांव और रायगढ़ की टीम से टी-20 मैच खेलेंगे। इसी तरह बिलासपुर में आयोजित अंडर 16 प्लेट ग्रुप के लिए कोरबा जिला से कप्तान मनन देवांगन, लोकेश यादव, भावेश दुबे, अर्जुन यादव, कृषिक बंसल, हर्षित अग्रवाल, हितेन प्रताप, श्रीदीप राय, रितेश सारथी, रितेश कुमार, हितेश कुमार, अंकित कुमार, आदित्य त्रिपाठी, अभय पांडे, हर्षित श्रीवास्तव, श्रेयांश त्रिपाठी, कृष्णा अग्रवाल को शामिल किया गया है। इस टीम के कोच विशाल दुबे और मैनेजर की जिम्मेदारी अनिल प्रजापति को दी गई है। चयनित सभी खिलाडिय़ों को कोरबा जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष व कार्यकारी सचिव ने बेहतर खेल के लिए प्रोत्साहित किया है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

श्री पीतांबरा पीठ में 23 अप्रैल को एकदिवसीय सत्संग का आयोजन…- भारत संपर्क| *मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय विशेष पिछड़ी जनजाति समुदाय बिरहोर के लोगों से…- भारत संपर्क| 30 हजार प्रपोजल ठुकराने वाला सुपरस्टार, पत्नी से 14 साल बाद लिया तलाक, अब 12 साल… – भारत संपर्क| SP का बेटा बना IPS, सचिन ने कहा- अब पापा की तरह मैं भी पहनूंगा वर्दी, UPSC में…| Rishabh Pant Batting order: ऋषभ पंत 7वें नंबर पर बैटिंग करने क्यों आए, ये ह… – भारत संपर्क