365 Days Plan: 1198 रुपए में 365 दिन चलेगा ये सस्ता प्लान, बेनिफिट्स हैं कमाल – भारत संपर्क

0
365 Days Plan: 1198 रुपए में 365 दिन चलेगा ये सस्ता प्लान, बेनिफिट्स हैं कमाल – भारत संपर्क
365 Days Plan: 1198 रुपए में 365 दिन चलेगा ये सस्ता प्लान, बेनिफिट्स हैं कमाल

BSNL Plan: जानिए बेनिफिट्सImage Credit source: Freepik

महंगाई के इस दौर में हर कोई सस्ता प्लान ढूंढ रहा है लेकिन टेलिकॉम कंपनियों के महंगे रिचार्ज प्लान्स ने हर किसी को परेशान किया हुआ है? आप भी अगर इस बात से परेशान हैं तो अब टेंशन लेने की जरूरत नहीं, हम आज आप लोगों के लिए एक ऐसा सस्ता एनुअल प्लान ढूंढकर लाए हैं जो 1200 रुपए से भी कम कीमत में 365 दिनों की वैलिडिटी ऑफर करता है.

चलिए जानते हैं कि Reliance Jio, Airtel, BSNL और Vi में से आखिर वो कौन सी कंपनी है? जो 1200 रुपए से कम कीमत में लंबी वैलिडिटी वाला प्लान ऑफर कर रही है?

BSNL 1198 Plan Details

सरकारी टेलिकॉम कंपनी बीएसएनएल के पास शानदार बेनिफिट्स वाला सस्ता धांसू प्लान है जिसकी कीमत 1198 रुपए है. 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ आने वाले इस रिचार्ज प्लान के साथ कंपनी की तरफ से प्रीपेड यूजर्स को हर महीने लोकल और एसटीडी कॉलिंग के लिए 300 मिनट, हर महीने 3GB डेटा और प्रतिमाह 30 एसएमएस भी ऑफर किए जाते हैं.

ये भी पढ़ें

Bsnl 1198 Plan Details

(फोटो क्रेडिट- बीएसएनएल)

Jio 1199 Plan

जहां एक ओर बीएसएनएल की तरफ से 1198 रुपए में 365 दिनों की वैलिडिटी दी जा रही है तो वहीं रिलायंस जियो का 1199 रुपए वाला प्लान केवल 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है. जियो का ये प्लान आपको 3GB डेटा प्रतिदिन, साथ में अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 एसएमएस ऑफर करेगा. एक्स्ट्रा बेनिफिट्स की बात करें तो इस प्लान के साथ जियो टीवी और जियो क्लाउड स्टोरेज का भी फ्री एक्सेस मिलता है.

Airtel 1199 Plan

रिलायंस जियो की तरह एयरटेल का भी 1199 रुपए वाला प्लान केवल 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है. इस प्लान के साथ 2.5GB डेटा प्रतिदिन, साथ में रोज 100 एसएमएस और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जाती है.

एक्स्ट्रा बेनिफिट्स की बात करें तो ये प्लान अमेजन प्राइम लाइट, अनलिमिटेड 5जी डेटा, एयरटेल एक्सट्रीम प्ले प्रीमियम (22 से ज्यादा ओटीटी), स्पैम अलर्ट्स, तीन महीने के लिए अपोलो 24/7 मेंबरशिप और फ्री हेलो ट्यून का फायदा दे रही है.

Vi 1198 Plan

वोडाफोन आइडिया उर्फ वीआई का 1198 रुपए वाला प्लान आपको केवल 70 दिनों की वैलिडिटी ऑफर करेगा. ये प्लान डेली 2 जीबी हाई स्पीड डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रतिदिन 100 एसएमएस देता है.

Jio 1199 Vs Airtel 1199 Vs Vi 1198 Plan

(फोटो क्रेडिट- जियो/एयरटेल/वीआई)

वीआई कंपनी की तरफ से प्रीपेड यूजर्स को रात 12 बजे से दोपहर 12 बजे तक अनलिमिटेड डेटा दिया जा रहा है.साथ ही वीकेंड डेटा रोलओवर की सुविधा और 70 दिनों के लिए नेटफ्लिक्स बेसिक सब्सक्रिप्शन (टीवी और मोबाइल) मिल रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

PSEB 10th Result 2025: जल्द होंगे नतीजे जारी, जान लें चेक करने के तरीके| गर्मियों में एक महीना रोज सूर्य नमस्कार करने से शरीर में क्या होता है?| शाहरुख-सलमान की फिल्म भी हो चुकी है बैन, ‘फुले’ से पहले इन 5 पिक्चर्स पर हुआ खूब… – भारत संपर्क| संस्कृति की रक्षा और जनकल्याण में आर्य समाज की भूमिका अनुकरणीय : मुख्यमंत्री साय – भारत संपर्क न्यूज़ …| IPL 2025 के बीच बड़ा बवाल, दो दिग्गजों को बैन करने की उठी मांग, क्या है पूर… – भारत संपर्क