रात-रात भर पार्टी, डेटिंग… युवराज सिंह ने कैसे छुड़ाई अभिषेक शर्मा की ये … – भारत संपर्क

0
रात-रात भर पार्टी, डेटिंग… युवराज सिंह ने कैसे छुड़ाई अभिषेक शर्मा की ये … – भारत संपर्क

युवराज सिंह ने अभिषेक को सुधारा (Photo: Instagram)
अभिषेक शर्मा भले ही अब क्रिकेट को लेकर फोकस दिखते हों. युवराज सिंह को अपना गुरु बताते हों, लेकिन, कुछ साल पहले तक ऐसा नहीं था. आज और तब के अभिषेक शर्मा में बड़ा फर्क था. तब अभिषेक शर्मा की इमेज एक पार्टी बॉय की थी. वो रात-रात भर पार्टी करते थे. डेटिंग करते थे. . इन तमाम बातों का खुलासा युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने स्पोर्ट्सनेक्स्ट को दिए इंटरव्यू में किया है. योगराज सिंह के मुताबिक अभिषेक के पापा राजकुमार शर्मा खुद एक कोच थे. मगर वो उनके हाथों से निकल चुके थे. ऐसे में, युवराज सिंह उन्हें अपनी कस्टडी में लिया और जिंदगी बदली.
युवराज ने अभिषेक पर लगाई लगाम- योगराज सिंह
योगराज सिंह ने बताया कि युवराज ने कैसे अभिषेक की नाइट पार्टी की आदत पर नकेल कसी. वो .उनके साथ सख्ती से पेश आए. कभी डांट-फटकार लगाकर तो कभी प्यार से समझाकर, जैसे बन पड़ा उन्होंने उनकी सारी बुरी आदतों पर लगाम लगाई. रात के 9 बजे से ज्यादा देर होते ही युवराज, अभिषेक की खबर लेने लगते. उनके नाम का जब खौफ उनके अंदर बना तो वो सही रास्ते पर आने लगे. और, अब नतीजा भी सबके सामने है.

अभिषेक शर्मा और युवराज सिंह शेयर करते हैं स्पेशल बॉन्ड
कोरोना से लगे लॉकडाउन के समय पर तो युवराज सिंह ने अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल दोनों को अपने घर पर ही रखा था. ताकि उन दोनों की ट्रेनिंग पर असर ना पड़े. आज की तारीख में अभिषेक शर्मा, युवराज सिंह के साथ एक स्पेशल बॉन्ड शेयर करते हैं. अभिषेक की हर छोटी बड़ी इनिंग पर युवराज नजर रखते हैं. उनकी अच्छी पारियों की सराहना भी करते युवी दिखते हैं.
अभिषेक शर्मा फिलहाल IPL 2025 में खेलने में बिजी हैं. वो वहां सनराइजर्स हदराबाद का हिस्सा हैं. इस सीजन अब तक खेले 7 मैच की 7 पारियों में अभिषेक शर्मा ने 188.61 की स्ट्राइक रेट से 232 रन बनए हैं, जिसमें 1 शतक शामिल हैं. वो SRH में ट्रेविस हेड के बाद अब तक दूसरे सबसे सऱफल बल्लेबाज हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नए कानूनों को प्रभावी ढंग से लागू करने में अग्रणी भूमिका निभाएगा छत्तीसगढ़ – विष्णु देव साय – भारत संपर्क न्यूज़ …| रोज-रोज के गाली गलौज से तंग आकर भतीजे ने चाकू मार कर ले ली…- भारत संपर्क| मैं मर्यादा भूला, पूरे ब्राह्मण समाज को बुरा बोल डाला…अनुराग कश्यप ने इस तरह… – भारत संपर्क| कानन पेंडारी जूलॉजिकल पार्क के सफेद बाघ ‘आकाश’ का निधन, दिल…- भारत संपर्क| अब पुलिस कांस्टेबल नहीं काट पाएंगे गाड़ी का चालान, यूपी के इस शहर में लिया … – भारत संपर्क