5 लीटर नहीं इतना दूध पीते हैं धोनी, सबको बता दिया सच – भारत संपर्क

0
5 लीटर नहीं इतना दूध पीते हैं धोनी, सबको बता दिया सच – भारत संपर्क

सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी. (फोटो क्रेडिट-PTI)
आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स ने काफी निराशाजनक प्रदर्शन किया है. टीम को 8 मैचों में से 6 में हार का सामना करना पड़ा है. वह पॉइंट्स टेबल में सबसे निचले पायदान पर है. नियमित कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ के चोटिल होने के बाद महेंद्र सिंह धोनी को कप्तान बनाया गया था, लेकिन टीम की किस्मत नहीं बदली. इस सीजन में CSK केवल दो मैच जीत पाई है. टीम को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए अब अपने सभी मैच जीतने होंगे. टीम के बल्लेबाज तेजी से रन नहीं बना पा रहे हैं. खासकर पावर प्ले का लाभ सलामी बल्लेबाज नहीं उठा पा रहे हैं. इस दौरान कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा, जिसमें उनके बारें में फैले एक झूठ का खुलासा हुआ है.
मैं पांच लीटर दूध नहीं पीता हूं
यह वीडियो चेन्नई सुपर किंग्स ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है. इसमें महेंद्र सिंह धोनी से प्रश्न पूछा जाता है कि आपके बारे में सबसे बड़ा झूठ क्या बोला गया है. इस पर उन्होंने जवाब दिया कि वह एक दिन में पांच लीटर दूध नहीं पीते हैं. यह झूठ फैलाया गया है. वह केवल एक लीटर दूध ही एक दिन में पी पाते हैं. इसके बाद उनसे पूछा गया कि क्या वॉशिंग मशीन में लस्सी बनाते हैं. इस पर उन्होंने कहा कि उन्हें लस्सी पसंद ही नहीं है. बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी के बारे में एक झूठी बात फैलाई गई थी कि वह एक दिन में 5 लीटर दूध पी लेते हैं और यही उनके सेहत का राज है, लेकिन धोनी ने इसको सिरे से खारिज कर दिया है.
ये भी पढ़ें

इस सीजन में नहीं चला है धोनी का बल्ला
आईपीएल 2025 में सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का बल्ला नहीं चला है. वह 8 मैचों की 8 पारियों में 33.50 की औसत से केवल 134 रन ही बना पाए हैं. लेकिन महेंद्र सिंह धोनी ने इस सीजन में एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है. उन्होंने अब तक विकेटकीपर के तौर पर 154 कैच पकड़े हैं और 46 बार स्टंपिंग की है. इसके अलावा, धोनी ने फील्डर के रूप में भी 4 कैच लिए हैं. इन सबको मिलाकर उनके कुल डिसमिसल 200 हो गए हैं. धोनी ने अब तक आईपीएल में 272 मैच खेले हैं. जैसे ही उन्होंने एलएसजी के बल्लेबाज आयुष बदोनी को रवींद्र जडेजा की गेंद पर स्टंप किया, उन्होंने 200 डिसमिसल का आंकड़ा पूरा कर लिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पुलिस ने इस साल अब तक 130 गुमशुदा लोगों को किया बरामद- भारत संपर्क| Viral: मधमुक्खियों के साथ शख्स ने किया ऐसा खतरनाक स्टंट, पब्लिक बोली- यमराज के साथ…| प्रत्येक नागरिक बने प्रकृति का प्रहरी – मुख्यमंत्री विष्णु देव साय – भारत संपर्क न्यूज़ …| छत्तीसगढ़ सरकार की सुशासन की दिशा में अभिनव पहल — भारत संपर्क| क्या Google बेच देगा ये खास फीचर? आप लोगों पर ऐसे पड़ेगा असर – भारत संपर्क