*स्कूलों के ‘नो टोबैको’ जोन में तम्बाकू उत्पाद विक्रय पर करें कार्रवाई -…- भारत संपर्क

0
*स्कूलों के ‘नो टोबैको’ जोन में तम्बाकू उत्पाद विक्रय पर करें कार्रवाई -…- भारत संपर्क

*जशपुर, 22 अप्रैल 2025/* जिला कार्यालय सभाकक्ष में मंगलवार को कलेक्टर रोहित व्यास एवं एसएसपी शशिमोहन सिंह की अध्यक्षता में नार्कोटिक्स कॉर्डिनेशन (एनकॉर्ड) बैठक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उन्होंने अवैध शराब विक्रय के विरूद्ध कार्रवाई तीव्र करने के निर्देश दिए। जिसके तहत कलेक्टर ने हाइवे पर बने ढाबों में आबकारी विभाग द्वारा दल बनाकर सभी ढाबों की आकस्मिक जांच करते हुए अवैध रूप से शराब के विक्रय पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर पुलिस विभाग, स्वास्थ्य विभाग एवं अन्य विभागों द्वारा कोटपा एक्ट के तहत की गई कार्रवाई के संबंध में जानकारी दी गयी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा इस एक्ट के अंतर्गत अधिक से अधिक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कोटपा अधिनियम के तहत स्कूल एवं अन्य शिक्षण संस्थानों के निकट बाउंड्रीवाल से 100 मीटर क्षेत्र में बनाये गए ‘नो टोबैको’ जोन में किसी भी प्रकार के तम्बाकू उत्पादों के विक्रय को प्रतिबंधित करने के निर्देश दिए। इसके लिए कलेक्टर ने सभी बनाये गए नो टोबैको जोन के चिन्ह के अंदर किसी भी प्रकार के तम्बाकू, सिगरेट, गुटखा या तम्बाकू से संबंधित कोई भी उत्पाद बेचने वाले ठेले या दुकान को 1 सप्ताह के भीतर वहां से हटाने एवं उनके समान जप्त कर चालानी कार्रवाई करने के एसडीएम एवं एसडीओपी को निर्देश दिए गए।
*मेडिकल स्टोर्स में सीसीटीव्ही ना होने पर होगी कार्रवाई*
बैठक में कलेक्टर ने अवैध रूप से नशीली दवाइयों एवं शेड्यूल दवाइयों का विक्रय करने वाले दवाई दुकानों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इसके लिए उन्होने ड्रग निरीक्षक, कार्यपालिक दंडाधिकारी एवं पुलिस अधिकारियों का दल बनाकर दवाई दुकानों का रोस्टर बनाकर जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। शासन के निर्देशानुसार उन्होंने ने सभी दवाई दुकानों पर अवश्य रूप से सीसीटीव्ही लगवाने के निर्देश दिए। इसके लिए उन्होंने सभी अनुविभागीय अधिकारियों को मेडिकल स्टोर के संचालकों से बैठक लेकर उन्हें सीसीटीव्ही लगाने हेतु निर्देशित करने तथा मेडिकल स्टोर की नियमित जांच कर 1 माह के भीतर सीसीटीव्ही ना लगाए जाने पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त उन्होंने बच्चों को प्रतिबंधित दवाइयों का विक्रय ना करने के लिए दवाई दुकान संचालकों को निर्देशित करने को कहा।
कलेक्टर ने ऐसे क्षेत्र जहां नशे के आदी लोगों की संख्या अधिक है वहां समाज कल्याण विभाग, पुलिस विभाग और स्वास्थ्य विभाग को साथ मिलकर लोगों को समझाइश देने, और आदतन नशा करने वालों को नशामुक्ति केंद्र लाने एवं उनकी लत छुड़वाने के निर्देश दिए। उन्होंने नशामुक्ति हेतु लोगों को जागरूक करने हेतु स्कूल, कॉलेज, शासकीय संस्थानों आदि में ई-प्रतिज्ञा द्वारा शपथ दिलाने एवं उन्हें ऑनलाइन सर्टिफिकेट प्रदान करने के निर्देश दिए। उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को बच्चों को नशे से बचाने के लिए पालक शिक्षक मिलन कार्यक्रम में भी पालकों को जानकारी एवं समझाइश देने के लिए कहा। इस अवसर पर अपर कलेक्टर प्रदीप कुमार साहू, सभी एसडीएम, एसडीओपी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

श्री पीतांबरा पीठ में 23 अप्रैल को एकदिवसीय सत्संग का आयोजन…- भारत संपर्क| *मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय विशेष पिछड़ी जनजाति समुदाय बिरहोर के लोगों से…- भारत संपर्क| 30 हजार प्रपोजल ठुकराने वाला सुपरस्टार, पत्नी से 14 साल बाद लिया तलाक, अब 12 साल… – भारत संपर्क| SP का बेटा बना IPS, सचिन ने कहा- अब पापा की तरह मैं भी पहनूंगा वर्दी, UPSC में…| Rishabh Pant Batting order: ऋषभ पंत 7वें नंबर पर बैटिंग करने क्यों आए, ये ह… – भारत संपर्क