WhatsApp Storage बार-बार हो जाता है फुल? ऐसे होगी परेशानी दूर – भारत संपर्क

इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सएप का इस्तेमाल अब बढ़ गया है. ऑफिस, कॉलेज, स्कूल और बैंक के काम तक भी वॉट्सएप के जरिए होते हैं. ऑफिस की बड़ी-बड़ी फाइल्स, फोटोज, ग्रूप्स की चैट हिस्ट्री सब कुछ एक समय के बाद वॉट्सएप पर बोझ बनने लग जाते हैं. जिसकी वजह से फोन के हैंग होने की समस्या सबसे ज्यादा उभरकर सामने आती है.
यहां हम आपको बताएंगे कि आप अपने वॉट्सएप को कैसे खाली कर सकते हैं.
इन स्टेप्स को फॉलो करें
- एंड्रॉयड और आईफोन दोनों यूजर्स के लिए सेम ही प्रोसेस है. अलग-अलग डिवाइस के अलग तरीका नहीं है. यहां हम जो तरीका आपको बताएंगे वो दोनों डिवाइस में काम आएगा.
- इसके लिए अपने स्मार्टफोन में वॉट्सएप खोलें. राइट साइड में शो हो रही थ्री डॉट पर क्लिक करें. सेटिंग के ऑप्शन पर क्लिक करें. इसके बाद स्टोरेज और डेटा पर जाएं. स्टोरेज मैनेज के ऑप्शन पर क्लिक करें. अपने डेटा को सॉर्ट कर के फिल्टर करें और हटाएं.
- अब यहां पर वो चैट या चैनल सेलेक्ट करें जिसे आप हटा सकते हैं और वो केवल स्टोरेज खा रहा है. इसके बाद आइटम डिलीट करें पर क्लिक करें.
- अगर आपके फोन में किसी फोटो-वीडियो की कई सारी कॉपी सेव हैं, तो स्पेस बनाने के लिए सभी कॉपी डिलीट करें. कॉपी फोटो आपको फोन की सेटिंग में मिल जाएंगी. जिसमें आप डुप्लीकेट फाइल्स देख सकते हैं और डिलीट कर सकते हैं.
- वॉट्सएप से बिना जरूरत की सभी मीडिया फाइल्स डिलीट कर दें. ये ऑप्शन फोन की गैलरी में मिल जाएगा.
चैट्स की हिस्ट्री डिलीट करें
वॉट्सएप स्टोरेज सबसे ज्यादा चैट हिस्ट्री के वजह से भी भर जाता है. इसे स्टोरेज को क्लीयर करने के लिए आपको चैट हिस्ट्री डिलीट करनी होंगी. इसके लिए आप रिलेटेड चैट ओपन करें. राइट साइड में शो हो रही थ्री डॉट पर क्लिक करें. आप चैट में सेटिंग्स के ऑप्शन पर भी जा सकते हैं. अब मोर पर क्लिक करें. क्लियर चैट हिस्ट्री का ऑप्शन शो हो जाएगा इस पर क्लिक करें और चैट हिस्ट्री डिलीट कर दें.
इसी तरह आप ग्रुप चैट को भी क्लीयर कर सकते हैं. ग्रुप चैट में सबसे ज्यादा फोटो-वीडियो और चैट होती है जिसे टाइम टू टाइम डिलीट करना बेहद जरूरी है.