अंबानी का चला जादू, टाटा का बजा डंका, मित्तल को लगा 5,231…- भारत संपर्क

0
अंबानी का चला जादू, टाटा का बजा डंका, मित्तल को लगा 5,231…- भारत संपर्क

बीते हफ्ते सिर्फ बजट ही नहीं मुकेश अंबानी भी चर्चा में रहे. रिलासंय इंडस्ट्रीज के शेयरों में जबरदस्त इजाफा देखने को मिला और कंपनी का मार्केट कैप 20 लाख करोड़ रुपए के करीब पहुंच गया. वहीं दूसरी ओर रतन टाटा की सबसे बड़ी कंपनी टीसीएस के शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिली और साड़े 14 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा की कंपनी बन गई. जानकारों की मानें तो बजट के बाद से शेयर बाजार में अच्छा रिस्पांस देखने को मिला. जिसकी वजह से देश की दो बड़ी कंपनियों की वैल्यूएशन में 1.90 लाख करोड़ रुपए का ज्वाइंटली इजाफा देखने को मिला. दूसरी ओर सुनील भारती मित्तल की एयरटेल को 5200 करोड़ रुपए से जयादा का नुकसान उठाना पड़ा है.

अगर बात आंकड़ों पर करें तो शेयर बाजार में उछाल के बीच बीते सप्ताह सेंसेक्स की टॉप 10 में से 8 कंपनियों की वैल्यूएशन में 2.90 लाख करोड़ रुपए की बढ़ोतरी देखने को मिली. जिसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज को सबसे ज्यादा फायदा हुआ. पिछले सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,384.96 अंक या 1.95 फीसदी के लाभ में रहा. सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों में से 8…रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, इन्फोसिस, एलआईसी, भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) और हिंदुस्तान यूनिलीवर (एचयूएल) के बाजार पूंजीकरण में बढ़ोतरी हुई. वहीं भारती एयरटेल और आईटीसी का मूल्यांकन घट गया.

देश की टॉप कंपनियों में 8 को हुआ फायदा

  1. टॉप 10 सबसे मूल्यवान कंपनियों में से आठ के ज्वाइंट मार्केट कैप में कुल 2,90,267.98 करोड़ रुपए की वृद्धि हुई.
  2. जबकि दो कंपनियों को नुकसान उठाना पड़ा है. इन दोनों कंपनियों को ज्वाइंटली 24,162.82 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है.
  3. ये भी पढ़ें

  4. रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 1,38,290.85 करोड़ रुपए बढ़कर 19,72,028.45 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. पिछले सप्ताह कंपनी के शेयर में 7.54 फीसदी का उछाल आया.
  5. टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) ने सप्ताह के दौरान 57,867.9 करोड़ रुपये जोड़े, जिससे इसकी वैल्यूएशन 14,51,307.84 करोड़ रुपए हो गई.
  6. देश के सबसे बड़े लेंडर एसबीआई की बाजार हैसियत 33,467.29 करोड़ रुपये बढ़कर 5,80,456.76 करोड़ रुपए पर पहुंच गई.
  7. देश की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) का मार्केट कैप 26,153.87 करोड़ रुपए बढ़कर 5,97,490.91 करोड़ रुपये हो गया.
  8. देश के दूसरे सबसे बड़े प्राइवेट लेंडर आईसीआईसीआई बैंक की वैल्यूएशन 10,522.67 करोड़ रुपए बढ़कर 7,19,033.83 करोड़ रुपए पर आ गई है.
  9. वहीं देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनियों में से एक इन्फोसिस का मार्केट कैप 9,566.79 करोड़ रुपए बढ़कर 7,03,024.44 करोड़ रुपए हो गया.
  10. देश का सबसे बड़ा प्राइवेट लेंडर एचडीएफसी बैंक की बाजार हैसियत 8,771.34 करोड़ रुपए बढ़कर 10,98,772.65 करोड़ रुपए पर आ गई है.
  11. देश की सबसे बड़ी एफएमसीजी कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर की वैल्यूएशन में 5,627.27 करोड़ रुपए का उछाल देखने को मिला और मार्केट कैप 5,76,601.44 करोड़ रुपए हो गया.
  12. इस रुख के उलट आईटीसी का मार्केट कैप 18,931.64 करोड़ रुपए घटकर 5,49,330.64 करोड़ रुपए पर आ गया है.
  13. भारती एयरटेल की वैल्यूएशन में 5,231.18 करोड़ रुपए की गिरावट आई और यह 6,47,176.65 करोड़ रुपए पर आ गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना से अपने हुनर को निखारकर आत्मनिर्भरता प्राप्त…- भारत संपर्क| 10 करोड़ की मानहानि का मामला, शिवराज की याचिका पर फैसला सुरक्षित – भारत संपर्क| सहायक राजस्‍व निरीक्षक सस्‍पेंड, बार-बार मिल रही शिकायतों पर विभाग ने की कार्रवाई – भारत संपर्क न्यूज़ …| पैदल चलते समय पहाड़ से गिरा शख्स, कैमरे में रिकॉर्ड हुआ खौफनाक पल; देखें VIDEO| एनटीपीसी लारा में मनाया जा रहा है स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 – भारत संपर्क न्यूज़ …