Viral: सर्जिकल सूई-धागे से चप्पल सिलते दिखे डॉक्टर साहब! हॉस्पिटल का वीडियो वायरल


चप्पल सिलते हुए मेडिकल स्टूडेंटImage Credit source: Instagram/@dailynews24hr_7
सोशल मीडिया पर एक वीडियो धड़ल्ले से वायरल हो रहा है, जिसमें कथित तौर पर एक मेडिकल स्टूडेंट को ऑन ड्यूटी सर्जिकल उपकरणों की मदद से अपनी टूटी चप्पल को ठीक करते हुए दिखाया गया है, जो कि न केवल हास्यास्पद है, बल्कि चिंताजनक भी है. वीडियो में देखा जा सकता है कि मेडिकल स्टूडेंट जिस सर्जिकल सूई-धागे का इस्तेमाल कर रहा है, वो आमतौर पर मरीजों को टांके लगाने के काम आता है. इसे हॉस्पिटल के ही किसी स्टाफ ने फिल्माया है.
वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि मरीज बेड पर लेटा हुआ है, वहीं उसके पैरों के ठीक सामने एक स्टूल पर मेडिकल स्टूडेंट पैर रखकर अपने टूटे हुए चप्पल को सिलने में तल्लीन नजर आता है.
वीडियो में नीले रंग के हॉस्पिटल के कपड़े पहने छात्र को झुककर सर्जिकल सुई और धागे की मदद से टूटी चप्पल को सिलते देखा जा सकता है. छात्र चप्पल को इतनी सफाई से लूप बनाकर सिलता है, मानो कोई छोटी-मोटी सर्जरी कर रहा हो.
हालांकि, यह घटना किस अस्पताल की है, इसका सटीक स्थान अभी अज्ञात है. लेकिन जैसे ही वीडियो ऑनलाइन वायरल हुआ, नेटिजन्स ने पोस्ट पर जमकर मौज लेना शुरू कर दिया.
अधिकांश नेटिजन्स ने इस वीडियो को हल्के-फुल्के अंदाज में लिया और कमेंट सेक्शन को हंसने वाली इमोजी से भर दिया. लेकिन किसी ने इस बात पर सवाल नहीं उठाया कि अगर इसी सर्जिकल सूई और धागे का इस्तेमाल बाद में किसी मरीज को टांके लगाने में किया जाए, तो इससे कितना जोखिम हो सकता है.
एक यूजर ने कमेंट किया, डॉक्टर से मोची तक. दूसरे यूजर ने कहा, भाई अभी प्रैक्टिस कर रहा है.