श्री पीतांबरा पीठ सरकंडा में एक दिवसीय सत्संग कार्यक्रम…- भारत संपर्क



बिलासपुर। वैशाख कृष्ण दशमी के पावन अवसर पर सुभाष चौक, सरकंडा स्थित श्री पीतांबरा पीठ त्रिदेव मंदिर में एक दिवसीय सत्संग कार्यक्रम का आयोजन श्रद्धा और भक्ति भाव से संपन्न हुआ। यह विशेष सत्संग बीकानेर राजगुरु महानिर्वाणी पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी विशोकानंद भारती जी महाराज के आगमन पर आयोजित किया गया।

स्वामी विशोकानंद भारती जी महाराज का स्वागत मंत्रोच्चार और विधिवत पूजन के साथ आचार्य डॉ. दिनेश जी महाराज द्वारा किया गया। सत्संग में स्वामी जी ने देवी उपासना की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि माँ पीतांबरा की कृपा एवं सदगुरुदेव स्वामी शारदानंद सरस्वती जी महाराज के अनुग्रह से देवी आराधना सर्वसुख और सर्वहित का माध्यम है। उन्होंने कहा, “सर्वभूतहितेरताः” परमार्थ परंपरा का मूल मंत्र है, जिसे राजा-महाराजाओं से लेकर भगवान शंकर तक ने अपने जीवन में उतारा।

स्वामी जी ने आगे कहा कि पीतांबरा पीठ में नियमित रूप से विशेष अनुष्ठान एवं कथा का आयोजन होता है, जो इस भूमि को दिव्यता से अभिसिंचित करता है। उन्होंने श्रद्धालुओं से आग्रह किया कि वे माँ पीतांबरा तथा सदगुरुदेव के आशीर्वाद का लाभ अवश्य लें।

इस शुभ अवसर पर अनेक श्रद्धालु व गणमान्य जन उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से राजपुरोहित आचार्य मुरारीलाल त्रिपाठी, कथा व्यास कटघोरा, श्री हर्षवर्धन अग्रवाल (अधिवक्ता, हाईकोर्ट), ब्रह्मचारी मधुसूदन पांडेय, श्रीमती लक्ष्मी देवी पांडेय, डॉ. अंकिता पांडेय, अधिवक्ता अपराजिता पांडेय, अमिता-दीपेश पांडेय, केसरी नंदन पांडेय, गौरी पांडेय, पं. संजय पांडेय, श्री मुकेश दुबे, अंजनी शुक्ला, माधुरी पांडेय, मीना दुबे, पूजा दुबे और राकेश शर्मा सहित अनेक श्रद्धालु सम्मिलित हुए।
कार्यक्रम का समापन मां पीतांबरा की आरती और प्रसाद वितरण के साथ हुआ।

Post Views: 2
