गांव में शराब पकडऩे गई टीम को ग्रामीणों ने घेरा, तीन…- भारत संपर्क

0



गांव में शराब पकडऩे गई टीम को ग्रामीणों ने घेरा, तीन ग्रामीणों को थाना ले जाने के खिलाफ भडक़ा आक्रोश

कोरबा। अवैध रूप से शराब बेचे जाने की सूचना पर गांव पहुंची टीम को विरोध का सामना करना पड़ा। टीम को बड़ी संख्या में मौजूद लोगों ने घेर लिया। बताया जा रहा है कि कोरबा उरगा मार्ग पर पताढी के समीप बसे बेचुल भाटा गांव में अवैध शराब निर्माण और बिक्री की सूचना पर पुलिस की टीम गांव पहुंची थी। विभाग के आधा दर्जन अधिकारी कर्मचारी गांव पहुंचे और मुकेश उरांव नामक ग्रामीण के यहां छापा मारा। आरोप लगाया है कि यहां शराब नहीं मिली बावजूद इसके मुकेश उसकी पत्नी और एक अन्य महिला को पकडक़र पुलिस कर्मी वाले ले जाने लगे। कारण पूछने पर एक महिला को धक्का दे दिया गया और फिर तीनों को लेकर कुछ लोग पुलिस चौकी आ गए ।उधर ग्रामीणों को जब इसका पता चला तो सब ने गांव में मौजूद अन्य पुलिस कर्मियों को घेर लिया और शर्त रख दी कि जब तक पकड़ कर ले जाए गए मुकेश और दो अन्य लोगों को छोड़ा नहीं जाता इन लोगों को भी गांव से जाने नहीं दिया जाएगा। टीम के अधिकारियों कर्मचारियों को बंधक बना लेने की खबर मिलते ही पुलिस के अधिकारी और कर्मियों ने गांव पहुंचकर लोगों को समझाने की कोशिश की। काफी मान मनोव्वल के बाद बंधक बनाए गए लोगों को मुक्ति मिली। बताया जाता है की गांव के लोगों का आरोप है कि आबकारी अथवा पुलिस विभाग के लोग आते हैं और थोड़ी सी भी शराब मिलने पर उसकी मात्रा बढ़ाकर जप्त करने की धमकी देते हैं और फिर कार्रवाई न करने के नाम पर मोटी रकम की मांग करते हैं।

Loading






Previous articleसी-केयर्स पोर्टल को और अधिक प्रभावी बनाने दिया गया जोर, पेंशन मामलों के त्वरित निपटान को लेकर एसईसीएल निदेशक ने सीएमपीएफ एवं सीडेक अधिकारियों के साथ की बैठक
Next articleरिश्वत लेने के आरोप में, फरार चल रहे राजस्व निरीक्षक, घनश्याम भारद्वाज ने एंटी करप्शन ब्यूरो के पास जाकर किया सरेंडर, भेजे गए जेल

Arvind Rathore


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पकड़ी गई ड्रग्स तस्कर सरिता बाई, राजस्थान से मंगाती थी नशे का सामान; फिर इं… – भारत संपर्क| Raigarh: कल से अग्र समाज का महापर्व महाराज अग्रसेन जयंती का आगाज – भारत संपर्क न्यूज़ …| मिर्जापुर: सीट बढ़ाने की मांग कर रहे छात्रों को कुलपति ने कार से कुचला, 2 छ… – भारत संपर्क| TV9 Digital Bihar Baithak: ‘टीवी9 डिजिटल बिहार बैठक’ का आगाज आज, DyCM…| पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना से 2027 तक 5 लाख हितग्राहियों…- भारत संपर्क