खड़ी ट्रक से जा भिड़ी बाइक, दो घायल- भारत संपर्क

खड़ी ट्रक से जा भिड़ी बाइक, दो घायल
कोरबा। बांगो क्षेत्र के कापानवापारा के पास मुख्य मार्ग पर बेतरतीब ढंग से खड़ी से बाइक टकरा गई। हादसे में बाइक सवार दो लोग घायल हो गए। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने बताया कि ग्राम केंदई महादेवपारा निवासी मोहर बिंझवार और बिंझवार बाइक क्रमांक सीजी 10 बीसी 1674 में सवार होकर शादी कार्यक्रम शामिल होने ग्राम सरभोका जा रहे थे। ग्राम ढोढाबहार के पास पहुंचे थे। कापानवापारा मुख्य मार्ग पर बिना एंडीकेटर और संकेतक के बेतरतीब ढंग से ट्रक क्रमांक सीजी 15 एसी 5781 खड़ी थी। बाइक ट्रक से टकरा गई। बाइक सवार दोनों सडक़ पर गिर गए। दोनों को गंभीर चोटें आई है। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने ट्रक चालक पर केस दर्ज किया है। इसी तरह बांगो क्षेत्र के चोटिया मुख्य मार्ग पर तेज रफ्तार कंटेनर वाहन ने बाइक को ठोकर मार दी। हादसे में बाइक सवार ग्राम रोदे निवासी शिवमंगल सिंह घायल हो गया। वह बाइक क्रमांक सीजी 12 बीबी 4895 में सवार होकर शादी समारोह में शामिल होने के लिए जटगा जा रहे थे। चोटिया मुय मार्ग पर कंटेनर वाहन क्रमांक एनएल 01 एबी 6188 के चालक ने बाइक को ठोकर मार दिया। बाइक चालक सडक़ पर गिर गया। हादसे में शिवमंगल घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने मामले में आरोपी चालक पर लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाने का अपराध दर्ज किया गया है।