खड़ी ट्रक से जा भिड़ी बाइक, दो घायल- भारत संपर्क

0



खड़ी ट्रक से जा भिड़ी बाइक, दो घायल

कोरबा। बांगो क्षेत्र के कापानवापारा के पास मुख्य मार्ग पर बेतरतीब ढंग से खड़ी से बाइक टकरा गई। हादसे में बाइक सवार दो लोग घायल हो गए। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने बताया कि ग्राम केंदई महादेवपारा निवासी मोहर बिंझवार और बिंझवार बाइक क्रमांक सीजी 10 बीसी 1674 में सवार होकर शादी कार्यक्रम शामिल होने ग्राम सरभोका जा रहे थे। ग्राम ढोढाबहार के पास पहुंचे थे। कापानवापारा मुख्य मार्ग पर बिना एंडीकेटर और संकेतक के बेतरतीब ढंग से ट्रक क्रमांक सीजी 15 एसी 5781 खड़ी थी। बाइक ट्रक से टकरा गई। बाइक सवार दोनों सडक़ पर गिर गए। दोनों को गंभीर चोटें आई है। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने ट्रक चालक पर केस दर्ज किया है। इसी तरह बांगो क्षेत्र के चोटिया मुख्य मार्ग पर तेज रफ्तार कंटेनर वाहन ने बाइक को ठोकर मार दी। हादसे में बाइक सवार ग्राम रोदे निवासी शिवमंगल सिंह घायल हो गया। वह बाइक क्रमांक सीजी 12 बीबी 4895 में सवार होकर शादी समारोह में शामिल होने के लिए जटगा जा रहे थे। चोटिया मुय मार्ग पर कंटेनर वाहन क्रमांक एनएल 01 एबी 6188 के चालक ने बाइक को ठोकर मार दिया। बाइक चालक सडक़ पर गिर गया। हादसे में शिवमंगल घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने मामले में आरोपी चालक पर लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाने का अपराध दर्ज किया गया है।

Loading






Previous articleहाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट:आधार-मोबाइल ‘मिसमैच’ बन रहा रोड़ा, मोबाइल नंबर व आधार मैच नहीं होने से हजारों वाहन मालिक भटक रहे
Next articleसडक़ हादसे में घायल युवक की बाइक मौका स्थल से गायब

Arvind Rathore


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

जलती गाड़ियां, सील बॉर्डर और बेखौफ Gen-Z… नेपाल की खौफनाक तस्वीरें बयां करती TV9 की… – भारत संपर्क| IND vs UAE Playing 11: यूएई के खिलाफ भारत का हैरान करने वाला फैसला, संजू सै… – भारत संपर्क| बेटी पराई नहीं! 2 दिन पड़ा रहा पिता का शव, किसी ने देखा तक नहीं, शिल्पी ने … – भारत संपर्क| मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की आत्मीयता ने छुआ श्रमिक…- भारत संपर्क| आधार सत्यापन से बड़े पैमाने पर फर्जी राशन कार्ड हुए रद्द, बिहार में डिजिटल…