IPL 2025: उसे क्रिस गेल बना देगा…अर्जुन तेंदुलकर को ट्रेनिंग देंगे युवराज… – भारत संपर्क

0
IPL 2025: उसे क्रिस गेल बना देगा…अर्जुन तेंदुलकर को ट्रेनिंग देंगे युवराज… – भारत संपर्क

युवराज बनेंगे अर्जुन के कोच? (PC-PTI/GETTY)
अर्जुन तेंदुलकर आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा हैं लेकिन उन्हें अबतक एक भी मैच में मौका नहीं मिला है. बेंच पर बैठे अर्जुन तेंदुलकर को लेकर अब युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने दावा किया है कि उनका बेटा अर्जुन को क्रिस गेल जैसा बल्लेबाज बना सकता है. योगराज सिंह ने एक इंटरव्यू में कहा कि अर्जुन तेंदुलकर के अंदर काबिलियत है और खासतौर पर उनकी बल्लेबाजी में दम है. योगराज ने कहा कि अगर युवराज को अर्जुन तेंदुलकर को ट्रेन करने का मौका दिया जाए तो वो उन्हें क्रिस गेल जैसा बल्लेबाज बना देंगे.
अर्जुन तेंदुलकर पर क्या बोले योगराज?
अर्जुन तेंदुलकर पर योगराज सिंह ने कहा, ‘मैंने अर्जुन को कहा है कि गेंदबाजी की बजाए अपनी बैटिंग पर फोकर करे.सचिन के बेटे को तीन महीने के लिए युवराज से ट्रेनिंग लेनी चाहिए, मैं शर्त लगाता हूं वो उसे क्रिस गेल बना देगा.’ बता दें युवराज सिंह के दो शिष्य इस वक्त आईपीएल का बड़ा नाम हैं. गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल और सनराइजर्स हैदराबाद के ओपनर अभिषेक शर्मा दोनों युवराज सिंह के ही शिष्य हैं. युवराज सिंह इनसे अकसर फोन पर बात करते रहते हैं.
IPL 2025 में नहीं मिला है मौका
अर्जुन तेंदुलकर को अबतक आईपीएल में खेलने का मौका नहीं मिला है. वो प्लेइंग इलेवन में जगह ही नहीं बना पा रहे हैं. पिछले सीजन उन्हें कुछ मैच खेलने का मौका मिला था लेकिन इस साल उनका कोई चांस ही नजर नहीं आ रहा है. आईपीएल 2025 ऑक्शन में अर्जुल पहले राउंड में अनसोल्ड रहे थे लेकिन अंत में उन्हें मुंबई इंडियंस ने 30 लाख रुपये में खरीदा था.
अर्जुन के घरेलू क्रिकेट की बात करें तो ये खिलाड़ी अब गोवा के लिए खेलता है. हाल ही में विजय हजारे ट्रॉफी में उन्होंने गोवा के लिए कुछ अच्छी परफॉर्मेंस की थी. अरुणाचल के खिलाफ अर्जुन ने फाइव विकेट हॉल लिया था लेकिन इस बार उन्हें आईपीएल में मौका ही नहीं मिल रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पहले ऑनलाइन निकाह, अब बंद हुआ बॉर्डर; कैसे पाकिस्तानी दुल्हन भारत लाएंगे BJ… – भारत संपर्क| जमीनी विवादों पर भागलपुर डीएम का कड़ा एक्शन, सभी थानेदारों की रोकी…| सिरगिट्टी ब्राह्मण समाज ने पहलगाम हमले में शहीदों को दी…- भारत संपर्क| यशस्वी जायसवाल ने पहली ही गेंद पर जड़ा छक्का, IPL इतिहास में पहली बार बना ऐ… – भारत संपर्क| इस बार रतनपुर में अप्रैल से ही गहराने लगा है जल संकट, दूषित…- भारत संपर्क