CBSE 10वीं साइंस पेपर में करें 85% स्कोर, तुरंत नोट करें ये टिप्स | CBSE 10th…

0
CBSE 10वीं साइंस पेपर में करें 85% स्कोर, तुरंत नोट करें ये टिप्स | CBSE 10th…
CBSE 10वीं साइंस पेपर में करें 85% स्कोर, तुरंत नोट करें ये टिप्स

CBSE 10वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होंगी. Image Credit source: PTI

सीबीएसई 10वीं बोर्ड परीक्षा 2024 का आयोजन 15 फरवरी 2024 से किया जाएगा. 10वीं साइंस की परीक्षा 2 मार्च 2024 को होगी. पेपर सुबह 10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक निर्धारित है. बोर्ड परीक्षा में 85% से अधिक नंबर प्राप्त करने के लिए बचे हुए दिनों में तैयारी का प्लान बनाना बहुत की महत्वपूर्ण है. टाॅपिक की की पहचान करना, उनका रिवीजन करना और माॅक टेस्ट देना बोर्ड परीक्षा तैयारी को मजबूत बनाता है. यहां साइंस पेपर तैयारी के टिप्स बताए जा रहे हैं, जिसे फाॅलो कर छात्र इस विषय की अच्छी तैयारी कर सकते हैं और एग्जाम में अच्छा स्कोर कर सकते हैं.

परीक्षा में अब ज्यादा दिनों का समय नहीं बचा है. एडमिट कार्ड कभी भी जारी किया जा सकता है. रेगुलर छात्रों को हाॅल टिकट उनके संबंधित स्कूलों से मिलेगा, जबकि प्राइवेट स्टूडेंट्स CBSE की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए परीक्षा प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें – CBSE 12वीं फिजिक्स में मिलेंगे अच्छे नंबर, बस ऐसे करें तैयारी

ये 10 टिप्स, जो दिलाते हैं नंबर

  1. स्टूडेंट्स पहले बोर्ड परीक्षा के पैटर्न को समझें. इसके लिए सीबीएसई की ओर से जारी सैंपल पेपर को देखें.
  2. बोर्ड की ओर जारी सैंपल पेपर और दो वर्ष के पुराने साइंस विषय के पेपर को हल करें.
  3. तैयारी करते समय, उन टाॅपिक पर अधिक फोकस करें, जिन्हें एग्जाम में अधिक वेटेज दिया जाता है.
  4. तैयारी करते समय छोटे-छोटे नोट्स जरूर बनाएं और लास्ट समय में इसी से तैयारी करें.
  5. साइंस विषय से सिलेबस को अच्छी तरह से चेक करें और टाइम मैनेजमेंट तय करें.
  6. हर एक चैप्टर को बराबर समय देना बहुत जरूर है. साथ की सभी चैप्टर कवर होने चाहिए.
  7. लिखने की रोजाना प्रैक्टिस करें. इससे एग्जाम में निर्धारित समय पर पेपर हल कर पाएंगे.
  8. पेपर लिखते सवाल का जवाब बहुत की सरल और स्पष्ट भाषा में दें.
  9. अनावश्यक बातें बिल्कुल भी पेपर में न लिखे. जवाब प्वाइंट दू प्वाइंट दें.
  10. साइंस के फाॅर्मूले का रोजाना प्रैक्टिस करें और उसका नोट्स बनाएं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना से अपने हुनर को निखारकर आत्मनिर्भरता प्राप्त…- भारत संपर्क| 10 करोड़ की मानहानि का मामला, शिवराज की याचिका पर फैसला सुरक्षित – भारत संपर्क| सहायक राजस्‍व निरीक्षक सस्‍पेंड, बार-बार मिल रही शिकायतों पर विभाग ने की कार्रवाई – भारत संपर्क न्यूज़ …| पैदल चलते समय पहाड़ से गिरा शख्स, कैमरे में रिकॉर्ड हुआ खौफनाक पल; देखें VIDEO| एनटीपीसी लारा में मनाया जा रहा है स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 – भारत संपर्क न्यूज़ …