हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट:आधार-मोबाइल ‘मिसमैच’ बन रहा रोड़ा,…- भारत संपर्क

0



हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट:आधार-मोबाइल ‘मिसमैच’ बन रहा रोड़ा, मोबाइल नंबर व आधार मैच नहीं होने से हजारों वाहन मालिक भटक रहे

कोरबा। हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट बदलवाने में दस्तावेजों मेें आधारकार्ड और मोबाइल नंबर अपडेट नहीं होने पर वाहन मालिकों को परेशान होना पड़ रहा है। क्योंकि 2019 से पहले वाहन रजिस्ट्रेशन का काम मैनुअल रूप से होता है। ऐसे में अधिकांश आरसीबुक में मोबाइल नंबर और आधार नंबर अपेडट नहीं है। कई मोबाइल नंबर बदल चुके हैं तो कईयों में आधार और आरसीबुक में नाम-सरनेम अलग-अलग अंकित है। ऐसे में ऑनलाइन प्रोसेस के दौरान मिलान नहीं हो रहा है। इसके चलते वाहन मालिक हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं बदलवा पा रहे हैं और आरटीओ विभाग का चक्कर लगाने मजबूर हो रहे हैं। यही वजह है कि दो माह बाद भी अब तक जिले में काफी कम वाहनों में ही हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लग पाया है। जबकि जिले में 1 अप्रैल 2019 से पहले रजिस्टर्ड वाहनों की संख्या काफी अधिक है। दरअसल वाहन खरीदते समय लोगों ने जिस मोबाइल नंबर से पंजीयन करवाया था, आधार कार्ड और अन्य दस्तावेजों में वो मोबाइल नंबर नहीं है। इसकी वजह से आरसी और आधार कार्ड के नंबरों में भिन्नता है। ऐसे में पहले वाहन मालिकों को मोबाइल नंबर अपडेट कराना पड़ेगा। इसके बाद ही हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट जनरेट हो पाएगा।
बॉक्स
ऑनलाइन भी अपडेट की सुविधा
अफसरों के मुताबिक, परिवहन विभाग की वेबसाइट परिवहन डाट गवर्नमेंट डाट इन में वाहन स्वामी स्वयं से भी मोबाइल नंबर अपडेट कर सकते हैं। इसके लिए आधार नंबर की जरूरत पड़ती है। अगर आधार नंबर और गाड़ी के कागजात में नाम-सरनेम में स्पेलिंग मिस्टेक है तो अपडेट की प्रक्रिया नहीं हो पा रही है। ऐसी स्थिति में वाहन मालिकों को आरटीओ दफ्तर में जाकर सुधार करना ही पड़ेगा।

Loading






Previous articleशीतल पेयों में मिलाए जा रहे बर्फ की नहीं हो रही जांच, सेहत खराब होने का मंडरा रहा खतरा
Next articleखड़ी ट्रक से जा भिड़ी बाइक, दो घायल

Arvind Rathore


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नगर भवन पर निकली मां सोलापुरी, भक्तों ने राह में स्वयं को…- भारत संपर्क| CSK के खिलाफ 4 विकेट लेने वाले हर्षल पटेल को देख क्यों चीखने लगीं काव्या मा… – भारत संपर्क| *मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय बगीचा में आयोजित श्री हरि अखंड संकीर्तन नाम यज्ञ…- भारत संपर्क| ‘औरंगजेब न मेरा बाप है, न बाबर तेरा दादा…’ पहलगाम हमले पर हिना खान के… – भारत संपर्क| बालको ने अग्नि सुरक्षा सप्ताह मनाया, कर्मचारियों और समुदाय…- भारत संपर्क