सिरगिट्टी ब्राह्मण समाज ने पहलगाम हमले में शहीदों को दी…- भारत संपर्क

0
सिरगिट्टी ब्राह्मण समाज ने पहलगाम हमले में शहीदों को दी…- भारत संपर्क

सिरगिट्टी। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले में टूरिस्टों की रक्षा करते हुए शहीद हुए जवानों को ब्राह्मण समाज सिरगिट्टी परिक्षेत्र द्वारा भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। समाज के सभी विप्रजनों ने दीया जलाकर व दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को नमन किया और उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।

इस अवसर पर आगामी परशुराम जन्मोत्सव की तैयारियों को लेकर एक विशेष बैठक का आयोजन भी किया गया, जिसमें समाज के सभी ब्राह्मणजन उपस्थित रहे। बैठक में निर्णय लिया गया कि भगवान विष्णु के छठवें अवतार श्री परशुराम जी का जन्मोत्सव नगर में धूमधाम से मनाया जाएगा।

कार्यक्रम के अंतर्गत प्रभात फेरी, भव्य महाआरती और अन्य धार्मिक आयोजन किए जाएंगे। इसकी रूपरेखा सेकंड इवनिंग खेल मैदान, सब्जी मंडी बन्नाक चौक में तय की गई। बैठक में समाज के अनेक गणमान्य विप्रजन मौजूद थे।

अगली बैठक 27 अप्रैल, रविवार को प्रातः 10 बजे नयापारा में रखी गई है, जिसमें यह तय किया जाएगा कि परशुराम जन्मोत्सव किस दिन मनाया जाएगा।

ब्राह्मण समाज द्वारा यह आयोजन सामाजिक समरसता व धार्मिक आस्था को सुदृढ़ करने का प्रयास है।


Post Views: 2

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

UP Board Results 2025: यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं का रिजल्ट आज, Tv9 पर सबसे पहले चेक…| उद्योग एवं व्यापार को बढ़ावा देने छत्तीसगढ़ भूमि विकास नियम, 1984 में बड़ा बदलाव – भारत संपर्क न्यूज़ …| कोहली-हेजलवुड चमके, मगर मैच पलटा RCB के इस खिलाड़ी ने, राजस्थान से छीनी जीत – भारत संपर्क| मेकअप ब्रश से भी हो सकते हैं पिंपल्स, जानें इसका कारण| न ऋतिक की वॉर 2, न सनी देओल की लाहौर 1947, बिना स्टार वाली ये पिक्चर जीत गई सबसे… – भारत संपर्क