OnePlus 13T 5G हुआ पावरफुल फीचर्स के साथ लॉन्च, Samsung-Vivo को देगा टक्कर! – भारत संपर्क

0
OnePlus 13T 5G हुआ पावरफुल फीचर्स के साथ लॉन्च, Samsung-Vivo को देगा टक्कर! – भारत संपर्क
OnePlus 13T 5G हुआ पावरफुल फीचर्स के साथ लॉन्च, Samsung-Vivo को देगा टक्कर!

Oneplus 13T की कितनी है कीमत?Image Credit source: वनप्लस

वनप्लस ने अपने नए स्मार्टफोन OnePlus 13T 5G को ग्राहकों के लिए लॉन्च कर दिया है. इस लेटेस्ट कॉम्पैक्ट फ्लैगशिप फोन की अहम खासियतों की बात करें तो इस फोन में 1.5K रिजॉल्यूशन सपोर्ट वाली एमोलेड स्क्रीन दी गई है, इसके अलावा इस फोन को कंपनी ने पावरफुल प्रोसेसर, 6260mAh दमदार बैटरी, 50 मेगापिक्सल डुअल रियर कैमरा सेटअप जैसी खूबियों के साथ उतारा है. इस फोन की कीमत कितनी तय की गई है और इस फोन में कौन-कौन से खास फीचर्स मिलेंगे? चलिए जानते हैं.

OnePlus 13T Specifications

  • डिस्प्ले: इस फोन में 6.32 इंच एमोलेड डिस्प्ले दी गई है जो 1-120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट, 1600 निट्स पीक ब्राइटनेस और डॉल्बी विजन सपोर्ट करता है.
  • चिपसेट: इस वनप्लस स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 8 एलाइट मोबाइल प्लेटफॉर्म प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है, साथ में बेहरीन ग्राफिक्स के लिए 900 मेगाहर्ट्ज ऐड्रेनो 830 जीपीयू दिया गया है.
  • कैमरा सेटअप: फोन के पिछले हिस्से में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, साथ में 50 मेगापिक्सल 2x टेलीफोटो कैमरा दिया गया है. फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर मिलता है.
  • बैटरी क्षमता: इस वनप्लस स्मार्टफोन में 80 वॉट सुपरवूक फास्ट चार्ज सपोर्ट के सा 6260mAh की दमदार बैटरी दी गई है.
  • खास फीचर्स: इस फोन में स्टीरियो स्पीकर्स, डॉल्बी एटमॉस, 4 माइक्रोफोन्स, इंफ्रारेड सेंसर और सिक्योरिटी के लिए इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर जैसी खूबियां मिलती हैं. इस फोन को डस्ट एंड वॉटर रेसिस्टेंस के लिए आईपी65 रेटिंग मिली हुई है.
  • ऑपरेटिंग सिस्टम: कलरओएस 15 पर आधारित ये नया वनप्लस फोन एंड्रॉयड 15 के साथ आता है.

OnePlus 13T Price

इस फोन के 12 जीबी/256 जीबी, 16 जीबी/256 जीबी, 12 जीबी/512 जीबी, 16 जीबी/512 जीबी और 16 जीबी/1 टीबी वेरिएंट की कीमत क्रमश: 3399 चीनी युआन (लगभग 39805 रुपए), 3599 चीनी युआन (लगभग 42150 रुपए), 3799 चीनी युआन (लगभग 44490 रुपए), 3999 चीनी युआन (लगभग 46835 रुपए) और 4499 चीनी युआन (लगग 52690 रुपए)है.

इस फोन को भारत में लॉन्च को लेकर फिलहाल कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन उम्मीद है कि इस फोन को जल्द भारत में लॉन्च किया जा सकता है. इस प्राइस रेंज में ये फोन SAMSUNG Galaxy S24 FE 5G, vivo V50 5G और Xiaomi 14 CIVI जैसे फोन को टक्कर देगा.

ये भी पढ़ें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

दुनिया का सबसे बड़ा घुमक्कड़ी, जिसने बिना हवाई जहाज के नाप लिए 203 देश| प्लास्टिक प्रदूषण पर लगाम के प्रयास और अड़चनें – भारत संपर्क न्यूज़ …| *नवनिर्वाचित माटीकला बोर्ड के अध्यक्ष शंभूनाथ चक्रवर्ती का कुम्भकार समाज के…- भारत संपर्क| करीब 500 का स्ट्राइक रेट… वैभव सूर्यवंशी को जिंदगी भर याद रखेंगे ईशांत शर… – भारत संपर्क| पाकिस्तान में कितनी है 1.5 Ton AC की कीमत, भारत से है कितना महंगा? – भारत संपर्क