न ऋतिक की वॉर 2, न सनी देओल की लाहौर 1947, बिना स्टार वाली ये पिक्चर जीत गई सबसे… – भारत संपर्क

साल 2025 की शुरूआत हुई थी तो इस बात से कयास लगाए जा रहे थे कि ये साल बड़े सितारों के नाम होने वाला है. हालांकि, ये अभी तक तो पूरी तरह से हो नहीं पाया. साल के चार महीने बीतने को आए हैं, लेकिन Chhaava और L2: Empuraan के अलावा कोई भी बड़े स्तर की फिल्म लोगों के दिलों में वो जगह नहीं बना पाईं. अब भी कई ऐसी फिल्में हैं, जिनका लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
IMDB की इस सबसे एंटिसिपेटिड फिल्मों की लिस्ट में एक ऐसी फिल्म ने अपनी जगह बनाई है, जिसमें कोई बड़े नाम वाला सुपरस्टार नहीं हैं. ना ऋतिक रोशन की वॉर और ना ही सनी देओल की लाहौर 1947, बल्कि ये ऐसी फिल्म है, जिसका इंतजार लोगों को काफी बेसब्री से है.
कांतारा 2 का लोगों को इंतजार
IMDB की इस सबसे एंटिसिपेटिड फिल्मों की लिस्ट में सबसे ऊपरी पायदान पर जगह बनाई है ऋषभ शेट्टी की फिल्म कांतारा 2 ने. IMDB की इस लिस्ट की मानें तो लोगों को कांतारा 2 का बेसब्री से इंतजार है. ऋषभ शेट्टी की ‘कांतारा’ साल 2022 में आई थी और ये ब्लॉकबस्टर रही थी. फिल्म को मिली सुपर सक्सेस के बाद ऋषभ ने ‘कांतारा 2’ की अनाउंसममेंट की थी तब से फैंस इस फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. ऋषभ शेट्टी ने फिल्म की रिलीज डेट अनाउंस की थी इसके कुछ ही घंटों बाद फिल्म का धमाकेदार टीजर भी जारी कर दिया गया था, जिसने फैंस की एक्साइटमेंट को और भी ज्यादा बढ़ा दिया था.
सितारों से सजा है साल 2025
2025 में रिलीज के लिए कई सुपरस्टार की फिल्में रिलीज के लिए तैयार हैं. लोकेश कनगराज की कुली में रजनीकांत सिनेमाघरों में वापसी कर रहे हैं, जबकि कमल हासन और मणिरत्नम ठग लाइफ के लिए फिर से साथ आए हैं. प्रभास द राजा साब में हॉरर कॉमेडी कर रहे हैं, जबकि ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर वॉर 2 के साथ स्पाई यूनिवर्स को पूरे भारत में ले जा रहे हैं. फिर भी, इन सभी फिल्मों को पीछे छोड़ते हुए पहले नंबर पर ऋषभ की फिल्म है, जिसका लोगों को बेसब्री से इंतजार है.