पालतू गाय की करंट से मौत, आरोपी खेत मालिक गिरफ्तार – थाना…- भारत संपर्क

0
पालतू गाय की करंट से मौत, आरोपी खेत मालिक गिरफ्तार – थाना…- भारत संपर्क

यूनुस मेमन

बिलासपुर (रतनपुर):
थाना रतनपुर क्षेत्र के बेलतरा गांव में एक दर्दनाक घटना सामने आई है जहाँ अवैध विद्युत कनेक्शन के कारण एक पालतू गाय की मौत हो गई। घटना के संबंध में पुलिस ने आरोपी खेत मालिक के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, अशोक धीवर उर्फ राजू, पिता स्व. रामबहोरन धीवर, उम्र 40 वर्ष, निवासी बेलतरा, ने अपने खेत में अवैध रूप से जी.आई. तारों के माध्यम से बिजली कनेक्शन खींचा था। इन तारों को बिना किसी सुरक्षा उपाय के खेत के चारों ओर फैलाया गया था। इसी तार की चपेट में आने से प्रार्थी संतोष नेताम की पालतू गाय की मौके पर ही मौत हो गई।

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने घटनास्थल से वायर, केबल, तार और मोटर पम्प जप्त कर लिए हैं। आरोपी के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम और विद्युत अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है।

थाना रतनपुर पुलिस की इस तत्परता और सख्त कार्रवाई की ग्रामीणों द्वारा सराहना की जा रही है। पुलिस ने अपील की है कि कोई भी व्यक्ति खेत या निजी भूमि में बिना वैध कनेक्शन और सुरक्षा के बिजली का प्रयोग न करे, जिससे भविष्य में इस तरह की दुर्घटनाओं से बचा जा सके।


Post Views: 7

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ऑक्सीडाइज ज्वेलरी खरीदते समय ध्यान रखें ये 4 बातें, नही तो हो सकता है नुकसान| सादगी से भगवान परशुराम जी का प्रागट्य पर्व मनाने का लिया गया…- भारत संपर्क| *मुनि संघ का जशपुर आगमन, पारंपरिक नृत्य दल से हुआ भव्य स्वागत, जशपुर में…- भारत संपर्क| धोनी की दीवानगी देख हैरान हुआ ये खिलाड़ी, चेपॉक में एंट्री देखने के लिए पित… – भारत संपर्क| ‘मेरी जमीन गिरवी रखकर…’, पोते संग भागकर शादी करने वाली दादी के पति का छलक… – भारत संपर्क