UP Board Results 2025: यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं का रिजल्ट आज, Tv9 पर सबसे पहले चेक…


यूपी बोर्ड रिजल्ट आज दोपहर साढ़े 12 बजे जारी होगा.
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड आज दोपहर 12:30 बजे दसवीं और बारहवीं का रिजल्ट जारी करेगा. प्रयागराज स्थित मुख्यालय में प्रेस कांफ्रेंस के साथ रिजल्ट का ऐलान किया जाएगा. छात्र-छात्राएं बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in के अलावा Tv9hindi की वेबसाइट पर भी सबसे पहले रिजल्ट देख सकते हैं.
यूपी बोर्ड सचिव भगवती सिंंह के मुताबिक दोपहर 12:30 बजे दसवीं और बारहवीं के परीक्षा परिणाम का ऐलान किया जाएगा. इससे पहले प्रेस कांफ्रेंस में पास होने वाले छात्र छात्राओं के प्रतिशत, टॉपर्स और मेरिट में जगह बनाने वाले छात्र-छात्राओं के बारे में जानकारी दी जाएगी. बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा छात्र-छात्राएं Tv9hindi की वेबसाइट पर भी रिजल्ट देख सकते हैं.
आप Tv9hindi पर भी यूपी बोर्ड का रिजल्ट देख सकते हैं
यूपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट देखने के लिए क्लिक करें
यूपी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट देखने के लिए क्लिक करें
बोर्ड की वेबसाइट पर ऐसे देखें रिजल्ट
- सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in और upmsp.edu.in पर जाएं.
- कक्षा 10 या कक्षा 12 परिणाम 2025 के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें.
- रोल नंबर और जन्मतिथि सहित आवश्यक क्रेडेंशियल दर्ज करें.
- यूपी बोर्ड परिणाम 2025 मार्कशीट पर सबमिट करें और देखें.
2 अप्रैल तक हुआ था कॉपियों का मूल्यांकन
यूपी बोर्ड की परीक्षाओं का आयोजन इस बार 24 फरवरी से 12 मार्च के बीच कराया गया था. इसके बाद 19 मार्च से उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन भी शुरू करा दिया गया था. इसके लिए पूरे प्रदेश में 261 मूल्यांकन केंद्र बनाए गए थे. कॉपियां जांचने का काम 2 अप्रैल तक पूरा कर लिया गया था. इसके बाद से ही कयास लगाए जा रहे थे कि बोर्ड कभी भी रिजल्ट जारी कर सकता है. पहले इसे 22 और 23 अप्रैल माना जा रहा था हालांकि बाद में बोर्ड सचिव ने साफ कर दिया था कि 25 या 26 अप्रैल को रिजल्ट का ऐलान होगा. अब बोर्ड ने 25 अप्रैल का ऐलान कर दिया है.
3 लाख छात्रों ने छोड़ दी थी परीक्षा
यूपी बोर्ड परीक्षा छोड़ने वाले छात्रों की संख्या इस बार 3 लाख से ज्यादा थी. दरअसल परीक्षा के लिए 54,37,233 विद्यार्थी पंजीकृत थे, इनमें से 51,34,725 ने परीक्षा दी थी. परीक्षा की शुचिता को बरकरार रखने के लिए बोर्ड की ओर से खूब तैयारी की गई थी और नकलचियों को भी पकड़ा गया था.