इंडिया की डिजिटल स्ट्राइक, भारत में ब्लॉक हुआ पाकिस्तान सरकार का X अकाउंट – भारत संपर्क

0
इंडिया की डिजिटल स्ट्राइक, भारत में ब्लॉक हुआ पाकिस्तान सरकार का X अकाउंट – भारत संपर्क
इंडिया की डिजिटल स्ट्राइक, भारत में ब्लॉक हुआ पाकिस्तान सरकार का X अकाउंट

Government Of Pakistan का X अकाउंट सस्पेंडImage Credit source: X/Government Of Pakistan

पहलगाम अटैक के तार पाकिस्तान से जुड़ते नजर आ रहे हैं, इस हमले में कई बेगुनाह लोगों ने अपनी जान गंवा दी है. इस आतंकी हमले के बाद अब भारत सरकार भी एक्शन मोड में आ गई है. सिंधु जल संधि से अटारी बॉर्डर तक कई बड़े फैसले लेने के बाद अब भारत सरकार ने सख्त कदम उठाते हुए पाकिस्तान पर डिजिटल स्ट्राइक की है. सरकार के इस कदम के बाद अब भारत में पाकिस्तान सरकार का ऑफिशियल X अकाउंट ब्लॉक कर दिया गया है.

भारत ने दिया पाकिस्तान सरकार को झटका

पहगाम अटैक के बाद पूरे देश में आक्रोश की लहर है, हर कोई पाकिस्तान के खिलाफ किसी बड़े हमले की मांग कर रहा है. पाकिस्तान को झटका देने के लिए भारत सरकार भी कई बड़े फैसले ले रही है. माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X पर Government of Pakistan का आधिकारिक अकाउंट खोलने पर Account Withheld लिखा दिख रहा है. इसका मतलब कि अब पाकिस्तान सरकार के इस अकाउंट से जो कुछ भी पोस्ट होगा उसे आप नहीं देख पाएंगे.

Govt Of Pakistan X Account

(फोटो क्रेडिट- GovtofPakistan/x)

भारत सरकार ने लिए कई बड़े फैसले

डिजिटल स्ट्राइक ही नहीं भारत सरकार ने हाल ही में सीसीएस बैठक में सिंधु जल समझौता पर रोक लगाने, अटारी बॉर्डर से आवाजाही बंद करने और तत्काल प्रभाव से पाकिस्तानियों का वीजा रद्द करने जैसे कई बड़े फैसले लिए हैं. पहलगाम हमले के एक दिन बाद पीएम नरेंद्र मोदी की की अध्यक्षता में सुरक्षा संबंधी कैबिनेट समिति यानी CCS बैठक में ये बड़े फैसले लिए गए हैं.

ये भी पढ़ें

पहलगाम अटैक में अब तक 26 लोगों के मारे जाने की खबर है और कई लोग इस हमले में गंभीर रूप से घायल हुए हैं. अब देखने वाली बात यह होगी कि डिजिटल स्ट्राइक और अन्य बड़े फैसलों के बाद भारत सरकार की ओर से पाकिस्तान के खिलाफ और कौन-कौन से ठोस कदम उठाए जाते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

दुनिया का सबसे बड़ा घुमक्कड़ी, जिसने बिना हवाई जहाज के नाप लिए 203 देश| प्लास्टिक प्रदूषण पर लगाम के प्रयास और अड़चनें – भारत संपर्क न्यूज़ …| *नवनिर्वाचित माटीकला बोर्ड के अध्यक्ष शंभूनाथ चक्रवर्ती का कुम्भकार समाज के…- भारत संपर्क| करीब 500 का स्ट्राइक रेट… वैभव सूर्यवंशी को जिंदगी भर याद रखेंगे ईशांत शर… – भारत संपर्क| पाकिस्तान में कितनी है 1.5 Ton AC की कीमत, भारत से है कितना महंगा? – भारत संपर्क