लड़की बैठाकर खौफनाक स्टंटबाजी कर रहा था बाइकर, आगे का सीन देख पब्लिक बोली- ‘मिल गया…

0
लड़की बैठाकर खौफनाक स्टंटबाजी कर रहा था बाइकर, आगे का सीन देख पब्लिक बोली- ‘मिल गया…
लड़की बैठाकर खौफनाक स्टंटबाजी कर रहा था बाइकर, आगे का सीन देख पब्लिक बोली- 'मिल गया करमा'

बाइकर को ‘रफ्तार का जादू’ दिखाना पड़ा भारीImage Credit source: X/@divya_gandotra

सोशल मीडिया पर एक और धमाकेदार वीडियो वायरल हो रहा है, जो उन बाइकर्स के लिए एक तरह से खुली चेतावनी है, जो खुद को ‘रोड किंग’ समझते हैं और अपनी मोटरसाइकिल को कहीं भी आड़ी-तिरछी भगाना शुरू कर देते हैं. ऐसा करके वे न सिर्फ खुद की जान से खिलवाड़ करते हैं, बल्कि दूसरों की जान भी आफत में डाल देते हैं. कहते हैं न कि ‘एक चूक, सबकी सीख.’ वायरल हुआ यह वीडियो भी कुछ वैसा ही है.

वायरल हो रहे वीडियो में सीन कुछ ऐसा है कि एक बाइकर अपनी ‘लेडी लव’ के साथ केटीएम पर सवार होकर निकला है, और बंदे को शहर की नॉर्मल सड़क भी किसी फॉर्मूला वन ट्रैक से कम नहीं लगी. वीडियो में आप देख सकते हैं कि सड़क ज्यादा चौड़ी नहीं है. वहीं, अगल-बगल कई दुकानें हैं और गाड़ियां भी पार्क की हुई हैं. इसके अलावा ट्रक और टेम्पो भी अपनी-अपनी रफ्तार में दौड़ रहे हैं. लेकिन जनाब को तो अपनी गर्लफ्रेंड को इंप्रेस करना है. फिर क्या था, बंदे ने अपनी बाइक को ऐसे लहराना शुरू किया, मानो किसी फिल्म का सीन चल रहा हो.

हालांकि, तभी सड़क पर एक स्कूटी वाले अंकल की एंट्री होती है और फिर जो होता है उसे देखकर इंटरनेट की पब्लिक मौज लेते हुए कह रही है- इसे ही कहते हैं इंस्टेंट करमा. दरअसल, बाइकर को स्कूटी वाले अंकल तो दिख गए थे, लेकिन शायद तब तक उसकी बाइक बेकाबू हो चुकी होती है, और फिर बाइकर और उसकी गर्लफ्रेंड दोनों सड़क पर धड़ाम से गिरते हैं. ये भी देखें:Viral: कोबरा को पीछे से चूमने की कर रहा था कोशिश, सांप ने पलटकर चेहरे पर काट लिया

यहां देखें वीडियो, लड़की बैठाकर आड़ी तिरछी भगा रहा था बाइक

इस पूरी घटना को पीछे चल रहे दूसरे बाइक सवार ने कैमरे में कैद कर लिया, जो अब इंटरनेट पर वायरल है. इस वीडियो को @divya_gandotra एक्स हैंडल से शेयर किया गया है. यूजर ने कैप्शन भी बिल्कुल सटीक दिया है, जब बाइक कंट्रोल करनी नहीं आती, तो चलाते ही क्यों हो? खबर लिखे जाने तक पोस्ट पर 2 लाख से अधिक व्यूज आ चुके हैं, जबकि कमेंट सेक्शन में मौज लेते हुए प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आई हुई है. ये भी देखें:बाथरूम के इश्क में पगलाया बंदा, कमोड को दुल्हन की तरह रखा है सजाकर; वायरल वीडियो ने सबको चौंकाया

एक यूजर ने कमेंट किया, लो भैया हो गया कर्मों का हिसाब. दूसरे यूजर ने चुटकी लेते हुए कहा, सब लड़की का चक्कर है बाबू भैया. एक अन्य यूजर ने लिखा, मुझे ऐसा क्यों लग रहा है कि गलती स्कूटी वाले अंकल की थी. ये भी देखें:3500 रुपये का ऑमलेट, खाते ही YouTuber ने दिया ऐसा रिएक्शन- देखें Video

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

UP Board 10th-12th Results: सुल्तानपुर के आदर्श का कमाल, जिले का नाम किया रोशन| क्या Window और Split AC की भी होती है Expiry डेट? कब तक कर सकते हैं यूज – भारत संपर्क| छत्तीसगढ़ में विष्णु के सुशासन में लापरवाही बर्दाश्त नहीं: मंत्री राजवाड़े – भारत संपर्क न्यूज़ …| ऑक्सीडाइज ज्वेलरी खरीदते समय ध्यान रखें ये 4 बातें, नही तो हो सकता है नुकसान| सादगी से भगवान परशुराम जी का प्रागट्य पर्व मनाने का लिया गया…- भारत संपर्क