आत्महत्या के लिए उकसाने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने की…- भारत संपर्क

0
आत्महत्या के लिए उकसाने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने की…- भारत संपर्क

थाना तारबाहर क्षेत्र में आत्महत्या के एक संवेदनशील मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मृतक योगेश निर्मलकर (25), निवासी बकमा, थाना महासमुंद, ने 19 मार्च 2024 को जहर खाकर आत्महत्या कर ली थी। मर्ग जांच में सामने आया कि मृतक को उसके निजी जीवन को लेकर लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था।

पुलिस जांच में ज्ञात हुआ कि योगेश निर्मलकर रायपुर के महादेव मंदिर में हीना निर्मलकर से प्रेम विवाह किया था। इस विवाह से नाराज़ हीना के मामा कन्हैया उर्फ कनई निर्मलकर (33) एवं मौसा जगत राम निर्मलकर (41) ने मृतक पर मानसिक दबाव बनाना शुरू किया। उन्होंने लड़की को जबरन अपने साथ ले जाकर मृतक से उसकी बातचीत बंद करवा दी, जिससे वह तनाव में आ गया और अंततः आत्महत्या जैसा कदम उठा लिया।

घटना की मर्ग जांच के बाद पुलिस ने तत्काल एफआईआर दर्ज करते हुए IPC की धारा 306 (आत्महत्या के लिए उकसाना) के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की। थाना प्रभारी निरीक्षक कृष्णचंद सिदार के निर्देशन में गठित पुलिस टीम ने धमतरी के कुरूद और गरियाबंद के राजिम से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार, गिरफ्तारी के दौरान आरोपी फरार होने की कोशिश कर रहे थे लेकिन उन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया।

पूरी कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक कृष्णचंद सिदार, सउनि उमेश उपाध्याय, प्रआर प्रमोद कसेर, आरक्षक प्रेम सूर्यवंशी और आरक्षक वीरेन्द्र आर्मो की अहम भूमिका रही।

पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में प्रस्तुत किया है और आगे की जांच जारी है।



Post Views: 13

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Manoj Bajpaee: ‘नजर ना लगे…’ मनोज बाजपेयी के पैरों में गिर पड़े अनुराग… – भारत संपर्क| दुर्गा उत्सव को लेकर पुलिस कंट्रोल रूम में शांति समिति की बैठक, पुलिस-प्रशासन ने… – भारत संपर्क न्यूज़ …| *वनों में क्रूस गाड़ कर कब्जा कर रहे मिशनरी:गणेश राम, डीलिस्टिंग रैली में…- भारत संपर्क| हैवी मील लेने के बाद ये काम जरूर करती हैं सारा तेंदुलकर, जानें इसके फायदे और…| सीपत पुलिस ने स्कूल चोरी का किया खुलासा, आरोपी व अपचारी बालक…- भारत संपर्क