शादी समारोह का खाना खाकर 96 हुए फूड पॉइजनिंग के शिकार, 69…- भारत संपर्क



प्रदेश में शादी समारोह में फूड पॉइजनिंग के 96 लोग शिकार हो गए, जिनमे 69 तो बच्चे शामिल है।
बिलासपुर के कोनी थाना क्षेत्र के तुर्काडीह में बुधवार को विवाह समारोह के दौरान आलू लौकी और भिंडी की सब्जी बनी थी, जिसे खाने के बाद 45 लोगों को उल्टी दस्त होने लगी। इनमें 26 बच्चे शामिल थे। तत्काल उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया, जिनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है, जो आईसीयू में है।

वही कोरबा जिले के भेसमा के पहाड़ी पारा में गुरुवार को ही शादी समारोह के दौरान मेहमानों को पॉलिथीन में पैक बूंदी परोसी गई थी, जिसे खाने के बाद 51 लोगों की तबीयत बिगड़ गई, इसमें 43 बच्चे और 6 बुजुर्ग शामिल है। इनमें से भी तीन बच्चों की हालत गंभीर बनी हुई है।

बिलासपुर के तुर्काडीह में रामाधार के घर वैवाहिक कार्यक्रम में मेहमानों को आलू- लौकी और भिंडी की सब्जी परोसी गई थी। बुधवार को खाना खाने के दूसरे दिन लोगों को उल्टी दस्त की शिकायत शुरू हुई । शाम होते-होते उनकी हालत बिगड़ती गई तो उन्हें सिम्स में भर्ती किया गया।

दूसरी घटना कोरबा की है जहां अमित सारथी की शादी के दौरान पहाड़ी पारा में ग्रामीण पहुंचे थे। वहां सभी को पॉलिथीन में पैक बूंदी दिया गया, जिसे खाने के बाद लोगों की तबीयत बिगड़ गई। सभी को मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया, जिनमें से तीन की हालत गंभीर बनी हुई है।
इन दिनों पड़ रही तेज गर्मी की वजह से शादी के दौरान साफ सफाई न रखने से फूड प्वाइजनिंग की आशंका गहरा जाती है, इसलिए ऐसी जगह पर खाने से बचाव की जरूरत की सलाह चिकित्सक दे रहे हैं।

Post Views: 3
