चीफ इंजीनियर विशाल आनंद 32 लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार, CBI…- भारत संपर्क

0
चीफ इंजीनियर विशाल आनंद 32 लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार, CBI…- भारत संपर्क

प्रवीर भट्टाचार्य

बिलासपुर, छत्तीसगढ़: बिलासपुर रेलवे में भ्रष्टाचार का बड़ा मामला सामने आया है। रेलवे के चीफ इंजीनियर विशाल आनंद को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने रिश्वतखोरी के मामले में रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। इस मामले में उनके भाई कुणाल आनंद, ठेकेदार सुशील झाझरिया और उसके कर्मचारी मनोज पाठक को भी हिरासत में लिया गया है।

CBI की शुरुआती जांच में सामने आया है कि चीफ इंजीनियर विशाल आनंद ने रेलवे के करोड़ों रुपये के ठेके ठेकेदार सुशील झाझरिया की कंपनी को दिलाने के बदले 32 लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी। सीबीआई के अनुसार यह रिश्वत ठेकेदार की कंपनी झाझरिया निर्माण लिमिटेड द्वारा बड़ा प्रोजेक्ट पाने के लिए दी गई थी। इन प्रोजेक्ट में रेलवे ओवरब्रिज, रेलवे अंडर ब्रिज, पुल निर्माण और ट्रैक लाइनिंग जैसे काम शामिल होते हैं।

21 अप्रैल को रेलवे अधिकारी विशाल आनंद ने झाझरिया कंपनी के ऑफिस में मुलाकात की और रिश्वत की मांग की। उन्होंने रकम सीधे लेने की बजाय अपने भाई कुणाल आनंद को रांची में पैसे देने के लिए कहा।

ठेकेदार सुशील झाझरिया ने अपने कर्मचारी मनोज पाठक को पैसे देकर रांची भेजा। जैसे ही मनोज ने 32 लाख रुपये कुणाल आनंद को सौंपे, CBI की टीम ने उन्हें रंगे हाथों पकड़ लिया। बरामद की गई रकम कुणाल आनंद के कब्जे से मिली है।

इस कार्रवाई के बाद CBI की 8 से 10 सदस्यीय टीम ने बिलासपुर स्थित झाझरिया कंपनी के दफ्तर पर छापा मारा। वहां से कंपनी के दस्तावेज, फाइलें और डिजिटल डेटा जब्त किए गए हैं। अधिकारियों से पूछताछ की जा रही है। सूत्रों के अनुसार, इस कंपनी को रेलवे के करोड़ों रुपये के प्रोजेक्ट मिले हैं और आशंका है कि ये ठेके मिलीभगत और भ्रष्टाचार के जरिए प्राप्त किए गए हैं।

CBI इस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है और आने वाले दिनों में और भी खुलासे होने की संभावना है।


Post Views: 6

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

दुर्गा उत्सव को लेकर पुलिस कंट्रोल रूम में शांति समिति की बैठक, पुलिस-प्रशासन ने… – भारत संपर्क न्यूज़ …| *वनों में क्रूस गाड़ कर कब्जा कर रहे मिशनरी:गणेश राम, डीलिस्टिंग रैली में…- भारत संपर्क| हैवी मील लेने के बाद ये काम जरूर करती हैं सारा तेंदुलकर, जानें इसके फायदे और…| सीपत पुलिस ने स्कूल चोरी का किया खुलासा, आरोपी व अपचारी बालक…- भारत संपर्क| विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस पर भारत माता आंग्ल माध्यम शाला…- भारत संपर्क