22 सालों का करियर और एक भी 100 करोड़ी फिल्म नहीं, इमरान हाशमी का ये रिकॉर्ड देख… – भारत संपर्क


इमरान हाशमी की फिल्मों की कमाई
इमरान हाशमी की गिनती बॉलीवुड के चुनिंदा एक्टर्स में होती है. उन्होंने अपनी उम्दा अदाकारी के जरिए फैंस के दिलों में और फिल्म इंडस्ट्री में खास जगह बनाई है. उनकी अपनी तगड़ी फैन फॉलोइंग है. लोग उनकी फिल्मों और उनके पिक्चर्स के गानों के दीवाने हैं. इतने सफल एक्टर होने के बावजूद उनके बारे में एक बात हैरान कर देने वाली है कि अपने 22 सालों के करियर में उन्होंने एक भी 100 करोड़ क्लब वाली फिल्म नहीं दी है.
उन्होंने साल 2003 में फिल्म ‘फुटपाथ’ से अपने करियर की शुरुआत की थी. उसके बाद उन्होंने ‘मर्डर’, ‘जन्नत’, ‘गैंगस्टर’, ‘वंस अपॉन अ टाइम इन मुंबई’ और ‘द डर्टी पिक्चर’ जैसी बड़ी फिल्मों में काम किया. उनकी इन फिल्मों को लोगों ने पसंद किया, लेकिन कोई भी फिल्म 100 करोड़ के आंकड़े को टच नहीं कर पाई.
इमरान हाशमी की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्में
‘द डर्टी पिक्चर’ ने 80 करोड़, बादशाहों ने 78.1 करोड़, ‘राज 3’ ने 70.07 करोड़, ‘वंस अपॉन अ टाइम इन मुंबई’ ने 55.47 करोड़, ‘मर्डर 2’ ने 47.90 करोड़, ‘जन्नत 2’ ने 42.50 करोड़ की कमाई की थी. और ये इमरान के करियर की हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्में हैं. इमरान की पिछली कुछ फिल्में जैसे ‘सेल्फी’ (16.85 करोड़), वाई चीट इंडिया (8.66 करोड़) और ‘द बॉडी’ (3.47 करोड़) बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रहीं.
कमाई के ये आंकड़े बॉलीवुड हंगामा से लिए गए हैं और ये घरेलू बॉक्स ऑफिस के आंकड़े हैं. यहां बता दें कि इस लिस्ट में साल 2023 में रिलीज हुई फिल्म ‘टाइगर 3’ को शामिल नहीं किया गया है, जिसने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 285.52 करोड़ की कमाई की थी और हिट रही थी. इस फिल्म को इसलिए शामिल नहीं किया गया है, क्योंकि ये सलमान खान की फिल्म थी. लीड रोल में इमरान नहीं बल्कि सलमान थे. इमरान ने विलेन का किरदार निभाया था. वहीं इस फिल्म ने 285 करोड़ की कमाई सलमान की फैन फॉलोइंग और उनके स्टारडम के दम पर की थी.
‘ग्राउंड जीरो’ से इमरान हाशमी को उम्मीद
इमरान हाशमी ‘ग्राउंड जीरो’ के नाम से एक नई फिल्म लेकर आए हैं, जो 25 अप्रैल को रिलीज हुई है. इस फिल्म में इमरान बीएसएफ कमांडेंट नरेंद्र नाथ धर दुबे के किरदार में दिखे हैं. ये फिल्म आतंकवादी गाजी बाबा के खिलाफ 2003 में हुए बीएसएफ के ऑपरेशन पर आधारित है. गाजी बाबा संसद हमले का मास्टर माइंड था, जिसे बीएसएफ की कार्रवाई में मार गिराया गया था.
तेजस प्रभा विजय देवस्कर के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म से इमरान को काफी उम्मीदें हैं. अब ये फिल्म उम्मीदों पर कितना खरा उतरती है? क्या इस फिल्म के जरिए इमरान को पहली 100 करोड़ी फिल्म मिलेगी? इन सवालों के जवाब तो आने वाले समय में ही मिलेंगे.