जान से मारने की धमकी, पुलिस ने दर्ज किया मामला- भारत संपर्क

जान से मारने की धमकी, पुलिस ने दर्ज किया मामला
कोरबा। युवक के साथ गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की है। पीडि़त रवि?साहू पिता?विनोद?साहू निवासी?राताखार ने लिखित आवेदन में बताया कि को गोदाम किराये पर लेने गया था तो मुकेश?साहू ने उसे गालियाँ देते हुए जान से मारने की धमकी दी। पीडि़त के आवेदन पर थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 292/25 धारा 296, 351(2) बीएनएस दर्ज कर आरोपी की पतासाजी शुरू की गयी है।