16 साल की लड़की को भगाकर युवक ने बनाए शारीरिक संबंध , अपहरण,…- भारत संपर्क



प्रतापगढ़ निवासी 22 वर्षीय राजकुमार यादव गली नंबर 3 जबरा पारा सरकंडा में रह रहा था। इसी दौरान उसने मोहल्ले में रहने वाली 16 वर्ष की नाबालिग को अपने प्रेम जाल में फंसा लिया। नाबालिग भी उसके झांसे में आ गई, जिसे कथित तौर पर उसके साथ विवाह कर अलग घर बसाने की बात कह कर राजकुमार उसे अपने साथ भाग कर ले गया। नाबालिग किशोरी उसे ही अपने सपनों का राजकुमार मान बैठी।
अचानक नाबालिग के गायब हो जाने से परिवार वाले परेशान हो गए, जिन्होंने उसे हर जगह तलाश की। नहीं मिली तो फिर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई । इसी दौरान उन्हें पता चला कि भूकंप अटल आवास के पास रहने वाले राजकुमार यादव के साथ नाबालिग किशोरी को देखा गया था। इसके बाद पुलिस ने राजकुमार की तलाश शुरू की तो जानकारी हुई कि राजकुमार तारबाहर क्षेत्र के एक मकान में मौजूद है। पुलिस उसे खोजते हुए उस मकान तक पहुंची तो पता चला कि राजकुमार यादव तो बाकायदा शादी कर युवती के साथ पति पत्नी की तरह रह रहा था। पुलिस ने नाबालिग किशोरी से पूछताछ की तो पता चला कि उसने किशोरी को अपनी पत्नी बता कर उसके साथ शारीरिक संबंध भी बनाए थे । किशोरी के कथन के आधार पर पुलिस ने अपहरण, बलात्कार और पोक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए राजकुमार यादव को गिरफ्तार कर लिया।
Post Views: 9
