दुकान से सामान बाहर निकालने वाले दुकानदारों को दी गई हिदायत,…- भारत संपर्क

0



दुकान से सामान बाहर निकालने वाले दुकानदारों को दी गई हिदायत, नगर निगम व यातायात पुलिस की टीम करेगी कार्रवाई

कोरबा। शहर में यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने का प्रयास किया जा रहा है। बुधवार को नगर निगम व यातायात पुलिस ने सुनालिया चौक से सीएसईबी चौक तक दुकान संचालकों को दुकानों का सामान बाहर नहीं रखने की हिदायत दी। दुकान संचालकों को समझाया जा रहा है, अगर फिर भी दुकानदार नहीं माने तो आगे सामान जब्ती की कार्रवाई की जाएगी। नगर में अधिकांश दुकान संचालक सामान को बाहर पार्किंग और सडक़ पर रख देते हैं। इससे लोगों को आवाजाही में परेशानी का सामना करना पड़ता है। यही नहीं कई स्थानों पर पार्किंग की समस्या होती है। इसकी वजह से वाहन सडक़ पर खड़े रहते हैं। निगम और यातायात विभाग की टीम ने दुकान संचालकों को सामान को बाहर नहीं निकालने कहा है। अधिकांश दुकानों की गैलरी में भी सामान को रखने लगे हैं। शहर के नगर निगम द्वारा निर्मित दुकानों में कुछ दुकानदारों द्वारा बिना अनुमति के दुकान की मूल संरचना से छेड़छाड़ करते हुए राजस्व की हानि पहुंचाई जा रही है जिसकी जांच जरूरी है।

Loading






Previous articleपीजी कॉलेज जन भागीदारी समिति के चंद्रलोक अध्यक्ष
Next articleबांगो बांध विस्थापित मछुवारा समुदाय को नहीं मिला है मछली पकडऩे का अधिकार, समितियों का बुका में होगा विशाल सम्मलेन, सौंपा ज्ञापन

Arvind Rathore


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

IPL 2025: खिलाड़ियों की सुरक्षा में तैनात किया गया ये खास हथियार, बाज की तर… – भारत संपर्क| *जल जागृति अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन, जिला पंचायत…- भारत संपर्क| किशोर न्याय तथा लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण कानूनों पर कार्यशाला सह परिचर्चा आयोजित – भारत संपर्क न्यूज़ …| ‘पाकिस्तान को कोई नहीं मिटा सकता…’ पहलगाम हमले के बाद पाक क्रिकेटर की भार… – भारत संपर्क| ‘मैं फिल्म तभी करूंगा जब…’ अक्षय-सलमान की वजह से ‘बॉलीवुड के बाजीगर’ बने… – भारत संपर्क